मुंबई: 2 अक्टूबर को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती है. देशभर में गांधी जी और लाल बहादूर शास्त्री को इस दिन स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जाता है. ऐसे में बी-टाउन के सेलेब्रिटीज भी गांधी जी और शास्त्री जी को सोशल मीडिया पर नमन कर रहे हैं. अनुपम खेर से लेकर अभिषेक बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन जैसे सितारों ने बापू और शास्त्री जी को नमन किया है.
इन सेलेब्रिटीज ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूट
महात्मा गांधी की जयंती पर, अनुपम खेर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन सहित अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने हमारे राष्ट्रपिता को याद किया और अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया. दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर बापू और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'गांधीजी और शास्त्री जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं, दोनों महान नेताओं ने मेरे जीवन के विभिन्न पहलुओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जय हिंद जय भारत'.
अजय देवगन ने बैकग्राउंड में आशा भोसले के गाने 'दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल' के साथ महात्मा गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की. इस अवसर पर माधुरी दीक्षित ने पोस्ट किया, 'महात्मा गांधी के अनुसार, ताकत नहीं होती यह शारीरिक क्षमता से आता है, यह अदम्य इच्छाशक्ति से आता है'. हम सभी को अपने सपनों को हासिल करने की शक्ति और साहस मिले'.
साउथ स्टार महेश बाबू ने लिखा, 'हैप्पी गांधी जयंती'. वहीं बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने बापू की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर उनका विचार लिखा था, 'कुछ भी करते समय, इसे प्यार से करें या इसे कभी भी न करें'. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'उनके शब्द गूंजते रहते हैं, एक ज्ञान जो आज भी प्रासंगिक और गहरा है'.
रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, 'खुशी तब होती है जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं उसमें सामंजस्य हो. गांधी जयंती की शुभकामनाएं'.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया, 'खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका खुद को दूसरों की सेवा में खो देना है'.वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'हैप्पी गांधी जयंती'.
2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर शहर में जन्मे, महात्मा गांधी या मोहनदास करमचंद गांधी ने अहिंसा का मार्ग अपनाया था और इसी के बल पर देश को आजादी दिलाई. विश्व स्तर पर गांधी जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है.