ETV Bharat / entertainment

क्या 'अवतार-2' तोड़ पाएगी भारत में 'एवेंजर्स एंडगेम' के नाम कमाई का ये बड़ा रिकार्ड?

मच अवेटेड हॉलीवुड फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. क्या 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' भारत में ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर मोटा कलेक्शन कर एवेंजर्स एंडगेम का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. यहां पढ़ें.

Etv Avatar The Way Of Water
Avatar The Way Of Water
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 10:48 AM IST

हैदराबाद : हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की मच अवेटेड फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' भारत में 16 दिसंबर यानी दो दिन बाद रिलीज होने जा रही है. इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर भारतीय सिनेप्रेमियों में जबरदस्त बज बना हुआ है. क्योंकि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है. इसे देखकर लगता है कि 'अवतार-2' भारत में कमाई का नया इतिहास रच सकती है. गौरतलब है कि भारत में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम हैं'. क्या 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'एवेंजर्स एंडगेम' की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? आइए डालते एक नजर.

Thanos in Avengers Endgame
फिल्म एवेंजर्स एंडगेम में थानोस

'एवेंजर्स एंडगेम' को पछाड़ेगी अवतार-2?

भारत में इस साल रिलीज हुई फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे पर 53.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो हॉलीवुड फिल्मों में अभी तक का सबसे बड़ा कमाई का रिकॉर्ड है. ऐसे में तीन साल बाद कोई हॉलीवुड फिल्म भारत में रिलीज होने जा रही है. 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह इस रिकॉर्ड को आसानी से ध्वस्त कर सकती है. बीते तीन साल में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से भारतीय सिनेमाघरों के हालात बदल चुके हैं. लंबे समय बाद लोग किसी बिग बजट हॉलीवुड फिल्म का मजा सिनेमाघरों में लेने के लिए दौड़ेंगे.

Avatar The Way Of Water
अवतार द वे ऑफ वाटर

'अवतार- द वे ऑफ वाटर' की एडवांस बुकिंग

'अवतार- द वे ऑफ वाटर' की एडवांस बुकिंग में हुई कमाई के आंकडे़ फिल्म के हिट होने के संकेत दे रहे हैं. फिल्म एनालिस्ट का अनुमान है कि भारत में ओपनिंग डे पर 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' रिकॉर्डधारी फिल्म एंडगेम का कमाई में बैंड बजा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और एडवांस बुकिंग का यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

भारत में टॉप 10 हॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन

एवेंजर्स एंडगेम- 53.10 करोड़

स्पाइडरमैन नो वे होम- 32.67 करोड़

एवेंजर्स इनफिनिटी वार- 31.30 करोड़

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस- 28.35 करोड़

थॉर- लव एंड थंडर- 18.20 करोड़

फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स हॉब्स एंड शॉ- 13.15 करोड़

कैप्टन मारवल- 12.75 करोड़

ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरएवर- 11.96 करोड़

डेडपूल 2- 11.25 करोड़

द लायन किंग 11.06 करोड़

आपको जानकर हैरानी होगी कि लिस्ट में ऊपर की तीन फिल्में इसी साल भारत में रिलीज हुई हैं, जिससे तस्वीर साफ है कि भारतीय दर्शक हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं. ऐसे में 13 साल से फिल्म 'अवतार' के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे भारतीय दर्शक इस देखने के लिए सिनेमाघरों में तेजी से दौड़ने वाले हैं. बता दें,फिल्म 'अवतार' का पहला भाग साल 2009 में रिलीज हुआ था. अवतार दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.

'केजीएफ-चैप्टर 2' के रिकॉर्ड पर भी मंडरा रहा संकट

इस साल मार्च में रिलीज हुई रॉकिंग स्टार यश की दमदार फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने अपने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा 53.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब अगर 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' का ओपनिंग डे पर जादू चल गया तो 'केजीएफ 2' का ओपनिंग डे की कमाई का ये रिकॉर्ड भी धराशयी हो सकता है.

ये भी पढे़ं : फीफा के फाइनल मैच में होगा 'पठान' का प्रमोशन, शाहरुख खान कर रहे ये तैयारी?

हैदराबाद : हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की मच अवेटेड फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' भारत में 16 दिसंबर यानी दो दिन बाद रिलीज होने जा रही है. इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर भारतीय सिनेप्रेमियों में जबरदस्त बज बना हुआ है. क्योंकि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है. इसे देखकर लगता है कि 'अवतार-2' भारत में कमाई का नया इतिहास रच सकती है. गौरतलब है कि भारत में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम हैं'. क्या 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'एवेंजर्स एंडगेम' की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? आइए डालते एक नजर.

Thanos in Avengers Endgame
फिल्म एवेंजर्स एंडगेम में थानोस

'एवेंजर्स एंडगेम' को पछाड़ेगी अवतार-2?

भारत में इस साल रिलीज हुई फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे पर 53.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो हॉलीवुड फिल्मों में अभी तक का सबसे बड़ा कमाई का रिकॉर्ड है. ऐसे में तीन साल बाद कोई हॉलीवुड फिल्म भारत में रिलीज होने जा रही है. 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह इस रिकॉर्ड को आसानी से ध्वस्त कर सकती है. बीते तीन साल में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से भारतीय सिनेमाघरों के हालात बदल चुके हैं. लंबे समय बाद लोग किसी बिग बजट हॉलीवुड फिल्म का मजा सिनेमाघरों में लेने के लिए दौड़ेंगे.

Avatar The Way Of Water
अवतार द वे ऑफ वाटर

'अवतार- द वे ऑफ वाटर' की एडवांस बुकिंग

'अवतार- द वे ऑफ वाटर' की एडवांस बुकिंग में हुई कमाई के आंकडे़ फिल्म के हिट होने के संकेत दे रहे हैं. फिल्म एनालिस्ट का अनुमान है कि भारत में ओपनिंग डे पर 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' रिकॉर्डधारी फिल्म एंडगेम का कमाई में बैंड बजा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और एडवांस बुकिंग का यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

भारत में टॉप 10 हॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन

एवेंजर्स एंडगेम- 53.10 करोड़

स्पाइडरमैन नो वे होम- 32.67 करोड़

एवेंजर्स इनफिनिटी वार- 31.30 करोड़

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस- 28.35 करोड़

थॉर- लव एंड थंडर- 18.20 करोड़

फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स हॉब्स एंड शॉ- 13.15 करोड़

कैप्टन मारवल- 12.75 करोड़

ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरएवर- 11.96 करोड़

डेडपूल 2- 11.25 करोड़

द लायन किंग 11.06 करोड़

आपको जानकर हैरानी होगी कि लिस्ट में ऊपर की तीन फिल्में इसी साल भारत में रिलीज हुई हैं, जिससे तस्वीर साफ है कि भारतीय दर्शक हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं. ऐसे में 13 साल से फिल्म 'अवतार' के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे भारतीय दर्शक इस देखने के लिए सिनेमाघरों में तेजी से दौड़ने वाले हैं. बता दें,फिल्म 'अवतार' का पहला भाग साल 2009 में रिलीज हुआ था. अवतार दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.

'केजीएफ-चैप्टर 2' के रिकॉर्ड पर भी मंडरा रहा संकट

इस साल मार्च में रिलीज हुई रॉकिंग स्टार यश की दमदार फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने अपने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा 53.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब अगर 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' का ओपनिंग डे पर जादू चल गया तो 'केजीएफ 2' का ओपनिंग डे की कमाई का ये रिकॉर्ड भी धराशयी हो सकता है.

ये भी पढे़ं : फीफा के फाइनल मैच में होगा 'पठान' का प्रमोशन, शाहरुख खान कर रहे ये तैयारी?

Last Updated : Dec 15, 2022, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.