ETV Bharat / entertainment

PHOTO : अनुष्का-विराट की वेकेशन से आई तस्वीर से खिले फैंस के चेहरे, कमेंट्स कर स्टार कपल पर लुटा रहे प्यार - Anushka Sharma and Virat Kohli

PHOTO : स्टार कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों वेकेशन पर हैं. अब वहां से कपल की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जिस पर यूजर्स के कमेंट्स ध्यान देने वाले हैं.

Anushka Sharma and Virat Kohli
अनुष्का शर्मा
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 11:20 AM IST

मुंबई : हाल ही में स्टार कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर अपने वेकेशन पर जाते वक्त स्पॉट किया गया था. विराट और अनुष्का समय-समय पर कपल गोल सेट करते नजर आते हैं. स्टार कपल जब कभी भी वेकेशन पर जाता है तो फैंस के लिए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जरूर छोड़ता है. अब कपल ने बारबडोस ट्रिप से अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में स्टार कपल की खुशी और अंदाज देखते ही बना रहा है. वहीं, कपल के तस्वीर शेयर करते इस पर फैंस की भीड़ लग गई और वो अब कमेंट पर कमेंट किए जा रहे हैं.

बता दें, स्टार क्रिकेटर विराट, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 256 मिलियन (इंडिया में सबसे ज्यादा) फैंस फॉलो करते हैं, ने यह स्टार वाइफ संग यह खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर कैरेबियन के बारबडोस के एक कैफे की है. इस तस्वीर में स्टार कपल के चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान दिख रही है. विराट ने ब्लैक टी-शर्ट पर व्हाइट प्रिंटेड शॉर्ट और कैप पहनी हुए है. वहीं, अनुष्का ने शॉर्ट्स पर लाइट ग्रीन रंग की ओवरसाइज शर्ट पहनी हुई है. स्टार कपल कैफ के आगे स्लिपर पहने खड़ा है.

स्टार कपल पर फैंस लुटा रहे प्यार

इस यादगार और शानदार तस्वीर को शेयर कर विराट ने कैप्शन में लिखा है, बारबडोस के अलामेर कैफ जरूर आएं, हमनें यहा अब तक के कुछ सबसे अच्छे व्यंजनों का स्वाद चखा है. अब स्टार कपल की इस तस्वीर पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, किंग क्वीन हार्टबीट'. एक ने लिखा है, ओह माई-माई विरुष्का. दूसरा लिखता है, बेस्ट कपल'.

बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में गिने-चुने गेस्ट के बीच इटली में शानदार शादी रचाई थी. जनवरी 2021 में कपल को बेटी (वामिका) के रूप में पहली संतान प्राप्त हुई थी. वहीं, अनुष्का साल 2018 में फिल्म जीरो में दिखी थीं और अब वह स्टार महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में उनका किरदार करती दिखेंगी.

ये भी पढे़ं : WATCH : हसबैंड विराट कोहली संग स्पॉट हुईं अनुष्का शर्मा, स्टार कपल को देख फैंस बोले- Adorable

मुंबई : हाल ही में स्टार कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर अपने वेकेशन पर जाते वक्त स्पॉट किया गया था. विराट और अनुष्का समय-समय पर कपल गोल सेट करते नजर आते हैं. स्टार कपल जब कभी भी वेकेशन पर जाता है तो फैंस के लिए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जरूर छोड़ता है. अब कपल ने बारबडोस ट्रिप से अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में स्टार कपल की खुशी और अंदाज देखते ही बना रहा है. वहीं, कपल के तस्वीर शेयर करते इस पर फैंस की भीड़ लग गई और वो अब कमेंट पर कमेंट किए जा रहे हैं.

बता दें, स्टार क्रिकेटर विराट, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 256 मिलियन (इंडिया में सबसे ज्यादा) फैंस फॉलो करते हैं, ने यह स्टार वाइफ संग यह खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर कैरेबियन के बारबडोस के एक कैफे की है. इस तस्वीर में स्टार कपल के चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान दिख रही है. विराट ने ब्लैक टी-शर्ट पर व्हाइट प्रिंटेड शॉर्ट और कैप पहनी हुए है. वहीं, अनुष्का ने शॉर्ट्स पर लाइट ग्रीन रंग की ओवरसाइज शर्ट पहनी हुई है. स्टार कपल कैफ के आगे स्लिपर पहने खड़ा है.

स्टार कपल पर फैंस लुटा रहे प्यार

इस यादगार और शानदार तस्वीर को शेयर कर विराट ने कैप्शन में लिखा है, बारबडोस के अलामेर कैफ जरूर आएं, हमनें यहा अब तक के कुछ सबसे अच्छे व्यंजनों का स्वाद चखा है. अब स्टार कपल की इस तस्वीर पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, किंग क्वीन हार्टबीट'. एक ने लिखा है, ओह माई-माई विरुष्का. दूसरा लिखता है, बेस्ट कपल'.

बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में गिने-चुने गेस्ट के बीच इटली में शानदार शादी रचाई थी. जनवरी 2021 में कपल को बेटी (वामिका) के रूप में पहली संतान प्राप्त हुई थी. वहीं, अनुष्का साल 2018 में फिल्म जीरो में दिखी थीं और अब वह स्टार महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में उनका किरदार करती दिखेंगी.

ये भी पढे़ं : WATCH : हसबैंड विराट कोहली संग स्पॉट हुईं अनुष्का शर्मा, स्टार कपल को देख फैंस बोले- Adorable
Last Updated : Aug 18, 2023, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.