हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' का शोर चारों ओर है. रणबीर कपूर के फैंस को फिल्म 'एनिमल' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, जो आगामी 1 दिसंबर को देश और दुनियाभर के सेलेक्टेड सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी पूरी टीम के साथ कई दिनों से फिल्म की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. जब से एनिमल का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फैंस को 1 दिसंबर को इंतजार नहीं हो रहा है.
वहीं, अब 'एनिमल' को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. फिल्म 'एनिमल' बांग्लादेश में भी रिलीज होगी. 'एनिमल' बांग्लादेश में रिलीज होने वाली चौथी बॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'एनिमल' भी भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में रिलीज होगी. इससे पहले बांग्लादेश में शाहरुख खान की पठान, जवान और सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो चुकी हैं. अब कहा जा रहा है कि फिल्म एनिमल अगर बांग्लादेश में रिलीज होती है तो वो यहां रिलीज होने वाली बॉलीवुड की चौथी फिल्म होगी. फिलहाल इस पर एनिमल मेकर्स ने कोई पुष्टि नहीं की है.
गौरतलब है कि बांग्लादेश में बॉलीवुड का विरोध किया जाता रहा है, जिसके कारण वहां बॉलीवुड की गिनी चुनी ही फिल्में रिलीज हो पाती हैं. वहीं, एनिमल बांग्लादेश में कब रिलीज होगी इसकी बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
सैम बहादुर से एनिमल का मुकाबला
बता दें, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर भी रिलीज होने जा रही है, जिसे लोगों का प्यार मिल रहा है. हालांकि, एनिमल को लेकर सिनेप्रेमियों के बीच ज्यादा शोर है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर कमाई में एनिमल से काफी पीछे छूटने वाली है.