मुंबई: अनिल शर्मा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों और फैंस से काफी प्यार मिला है. फिल्म को मिली सफलता और प्रशंसा से अनिल शर्मा काफी खुश हैं. लेकिन अगर यह फिल्म ऑस्कर के लिए भेजी जाएगी तो उन्हें ज्यादा खुशी होगी.
एक नए इंटरव्यू में बात करते हुए गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, ''लोग मुझे बार-बार फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए बुला रहे हैं. गदर: एक प्रेम कथा (2001) नहीं चली, इसलिए मुझे नहीं पता कि गदर 2 कैसे चलेगी, लेकिन हम इस पर कायम जरूर हुए हैं. लेकिन गदर 2 को जाना चाहिए. फिल्म इसकी हकदार है. गदर भी इसकी हकदार थी. गदर 1947 के पार्टिशन पर आधारित थी और इस कहानी को हमने बहुत अलग तरीके से बताया. यह एक नई और ओरिजिनल स्टारो थी. गदर 2 भी एक नई और ओरिजिनल स्टोरी कहानी है.'
अनिल शर्मा ने कहा, 'हमने गदर 2 से लोगों के दिलों को छू लिया है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन हम भी अवॉर्ड चाहते हैं. लेकिन मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी क्योंकि मैं जानता था कि मुझे यह नहीं मिलेगा. मैंने सुना है कि इन चीजों में बहुत सारी लॉबिंग और पीआर शामिल है, और मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं. मैंने कभी भी अवॉर्ड्स की पैरवी नहीं की है.'
सनी देओल की फिल्म 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 को टक्कर देने उतरी. फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन हो गया है. इन 21 दिनों में फिल्म 500 करोड़ के करीब पहुंच गई है. फिल्म 21 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 482.45 करोड़ रुपये कमा चुकी है.