ETV Bharat / entertainment

Happy Onam: अल्लू अर्जुन से रश्मिका, मलाइका से शिल्पा तक इन साउथ-बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को दी Onam की बधाई - Happy Onam 2023

Happy Onam : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने फैंस को ओनम 2023 की दिल खोलकर बधाई दी है.

Happy Onam
ओनम 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 12:43 PM IST

हैदराबाद : आज 29 अगस्त को ओनम (Onam) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार का साउथ भारत में ज्यादा क्रेज है और वहां, इसे दिवाली की तरह मनाया जाता है. अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अल्लू अर्जुन, मोहन लाल, सलमान दुलकर, तमन्ना भाटिया, रकुल प्रीत सिंह और रश्मिका मंदाना और बॉलीवुड से मलाइका अरोड़ा, काजोल, अभिषेक बच्चन और शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारों ने फैंस को ओनम 2023 की ढेर सारी बधाईयां दी हैं. बॉलीवुड और साउथ सितारों ने सोशल मीडिया पर ओनम की बधाई देने के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

Happy Onam
साउथ एक्ट्रेस ने विश किया ओनम

अल्लू अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को ओनम की बधाई दी है. वहीं, साउथ स्टार मोहन लाल और सलमान दुलकर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को ओनम पर दिल खोलकर बधाईयां दी हैं.

इतना ही नहीं, वहीं, रश्मिका मंदाना ने भी अपने फैंस को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें विश किया है. इधर, फैंस को इस खास मौके को विश करने में बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं हैं.

इसमें मलाइका अरोड़ा ने अपने घर से ओनम की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर फैंस को ओनम की बधाई दी है. वहीं, मलाइका के पोस्ट पर फराह खान और श्वेता बच्चन ने उन्हें रिटर्न विश किया है.

Happy Onam
बॉलीवुड एक्ट्रेस का ओनम पर विश पोस्ट

इधर, शिल्पा शेट्टी और काजोल जैसी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस इस खास दिन भी अपने फैंस को नहीं भूली हैं और सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को ओनम की बधी भेजी है.

Happy Onam
अनुष्का शर्मा और करण देओल
ये भी पढे़ं : WATCH: शिल्पा शेट्टी का Super Sunday, Diet छोड़ मिठाई की दुकान पर पहुंची 'फिटनेस क्वीन', मीडिया संग किया मुंह मीठा

हैदराबाद : आज 29 अगस्त को ओनम (Onam) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार का साउथ भारत में ज्यादा क्रेज है और वहां, इसे दिवाली की तरह मनाया जाता है. अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अल्लू अर्जुन, मोहन लाल, सलमान दुलकर, तमन्ना भाटिया, रकुल प्रीत सिंह और रश्मिका मंदाना और बॉलीवुड से मलाइका अरोड़ा, काजोल, अभिषेक बच्चन और शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारों ने फैंस को ओनम 2023 की ढेर सारी बधाईयां दी हैं. बॉलीवुड और साउथ सितारों ने सोशल मीडिया पर ओनम की बधाई देने के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

Happy Onam
साउथ एक्ट्रेस ने विश किया ओनम

अल्लू अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को ओनम की बधाई दी है. वहीं, साउथ स्टार मोहन लाल और सलमान दुलकर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को ओनम पर दिल खोलकर बधाईयां दी हैं.

इतना ही नहीं, वहीं, रश्मिका मंदाना ने भी अपने फैंस को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें विश किया है. इधर, फैंस को इस खास मौके को विश करने में बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं हैं.

इसमें मलाइका अरोड़ा ने अपने घर से ओनम की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर फैंस को ओनम की बधाई दी है. वहीं, मलाइका के पोस्ट पर फराह खान और श्वेता बच्चन ने उन्हें रिटर्न विश किया है.

Happy Onam
बॉलीवुड एक्ट्रेस का ओनम पर विश पोस्ट

इधर, शिल्पा शेट्टी और काजोल जैसी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस इस खास दिन भी अपने फैंस को नहीं भूली हैं और सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को ओनम की बधी भेजी है.

Happy Onam
अनुष्का शर्मा और करण देओल
ये भी पढे़ं : WATCH: शिल्पा शेट्टी का Super Sunday, Diet छोड़ मिठाई की दुकान पर पहुंची 'फिटनेस क्वीन', मीडिया संग किया मुंह मीठा
Last Updated : Aug 29, 2023, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.