ETV Bharat / entertainment

'बाहुबली' डायरेक्टर एस.एस राजामौली का बर्थडे, अजय देवगन ने किया विश, जानें खास बातें

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एस.एस राजामौली 10 अक्टूबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी एक पोस्ट के जरिए एस.एस राजामौली को जन्मदिन की बधाई दी है.

एस.एस राजामौली बर्थडे
एस.एस राजामौली बर्थडे
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:15 AM IST

हैदराबाद : बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एस.एस राजामौली 10 अक्टूबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर दिग्गज डायरेक्टर को फिल्म जगत से भर-भरकर बधाईयां आ रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी एक पोस्ट के जरिए एस.एस राजामौली को जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें, अजय देवगन फिल्म 'आरआरआर' में अहम रोल में नजर आए थे.

अजय देवगन अपने सोशल मीडिया पोस्ट में राजामौली को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक'. इसी पोस्ट के साथ अजय ने आरआरआर के सेट एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह राजामौली से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं.

  • Happy birthday dear Rajamouli Sir. Have a fabulous one.
    I love your vision & all of us love your cinema. Keep making 🇮🇳 proud Sir. Most importantly, today is your day @ssrajamouli pic.twitter.com/q5qCVDJLsV

    — Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एस.एस राजामौली के बारे में खास बातें

राजामौली का जन्म जन्म 10 अक्टूबर, 1973 को अमरेश्वरा कैंप (कर्नाटक) में हुआ था. उन्हें घर में नंदी ने नाम से बुलाया जाता है. इस खास मौके पर जानते हैं उनके बारे में दिलचस्प बातें

सबसे पहले आपको बता दें कि एस एस राजामौली का पूरा नाम कुदुरी श्रीसैला श्री राजामौली है. कर्नाटक के रायचुर से होने के नाते उनकी कन्नड़ भाषा पर अच्छी पकड़ है. बता दें, राजामौली मशहूर फिल्म राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद के बेटे हैं. विजयेंद्र ने 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्टिंग लिखी है.

राजामौली ने पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर रमा से शादी रचाई थी. उनके दो बच्चे एस.एस कार्तिकेय और एस.एस मयूका है.

पहले राजामौली अपनी काल्पनिक चीजों को टीवी शोज के जरिए दर्शकों के सामने पेश करते थे. राजामौली तेलुगू टीवी शोज के डायरेक्टर हुआ करते थे. वह 'शांति निवासम' जैसे सीरियल बना चुके हैं.

बताया जाता है कि साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर को सुपरस्टार बनाने में राजामौली का बड़ा हाथ है. राजामौली ने जूनियर एनटीआर संग फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' और 'सिम्हाद्री' की हैं, जो सुपरहिट साबित हुई है.

राजामौली के काम की दुनिया फैन हैं, लेकिन राजामौली साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को पसंद करते हैं और उनके बड़े फैन हैं. जानकर हैरानी होगी की साउथ फिल्मों के सफल डायरेक्टर में से एक शंकर के बाद राजामौली दूसरे ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी झोली में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं हैं.

साउथ फिल्म 'मक्खी' और 'राउडी राठौर' जैसी हिट फिल्में राजमौली ने ही बनाई हैं.

ये भी पढे़ं : Rekha Birthday: एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं रेखा, शानदार फिल्मों पर डालिए एक नजर

हैदराबाद : बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एस.एस राजामौली 10 अक्टूबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर दिग्गज डायरेक्टर को फिल्म जगत से भर-भरकर बधाईयां आ रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी एक पोस्ट के जरिए एस.एस राजामौली को जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें, अजय देवगन फिल्म 'आरआरआर' में अहम रोल में नजर आए थे.

अजय देवगन अपने सोशल मीडिया पोस्ट में राजामौली को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक'. इसी पोस्ट के साथ अजय ने आरआरआर के सेट एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह राजामौली से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं.

  • Happy birthday dear Rajamouli Sir. Have a fabulous one.
    I love your vision & all of us love your cinema. Keep making 🇮🇳 proud Sir. Most importantly, today is your day @ssrajamouli pic.twitter.com/q5qCVDJLsV

    — Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एस.एस राजामौली के बारे में खास बातें

राजामौली का जन्म जन्म 10 अक्टूबर, 1973 को अमरेश्वरा कैंप (कर्नाटक) में हुआ था. उन्हें घर में नंदी ने नाम से बुलाया जाता है. इस खास मौके पर जानते हैं उनके बारे में दिलचस्प बातें

सबसे पहले आपको बता दें कि एस एस राजामौली का पूरा नाम कुदुरी श्रीसैला श्री राजामौली है. कर्नाटक के रायचुर से होने के नाते उनकी कन्नड़ भाषा पर अच्छी पकड़ है. बता दें, राजामौली मशहूर फिल्म राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद के बेटे हैं. विजयेंद्र ने 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्टिंग लिखी है.

राजामौली ने पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर रमा से शादी रचाई थी. उनके दो बच्चे एस.एस कार्तिकेय और एस.एस मयूका है.

पहले राजामौली अपनी काल्पनिक चीजों को टीवी शोज के जरिए दर्शकों के सामने पेश करते थे. राजामौली तेलुगू टीवी शोज के डायरेक्टर हुआ करते थे. वह 'शांति निवासम' जैसे सीरियल बना चुके हैं.

बताया जाता है कि साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर को सुपरस्टार बनाने में राजामौली का बड़ा हाथ है. राजामौली ने जूनियर एनटीआर संग फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' और 'सिम्हाद्री' की हैं, जो सुपरहिट साबित हुई है.

राजामौली के काम की दुनिया फैन हैं, लेकिन राजामौली साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को पसंद करते हैं और उनके बड़े फैन हैं. जानकर हैरानी होगी की साउथ फिल्मों के सफल डायरेक्टर में से एक शंकर के बाद राजामौली दूसरे ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी झोली में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं हैं.

साउथ फिल्म 'मक्खी' और 'राउडी राठौर' जैसी हिट फिल्में राजमौली ने ही बनाई हैं.

ये भी पढे़ं : Rekha Birthday: एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं रेखा, शानदार फिल्मों पर डालिए एक नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.