वाराणसी: जौनपुर जाने से पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने मीडिया से कहा, मोदी के समाने कोई बेहतर उम्मीदवार लाएंगे. प्रियंका के चुनाव मैदान में उतरने पर राज बब्बर ने कहा, अभी सस्पेंस ही रहने दें.
राजबब्बर का कहना है कि कांग्रेस वाराणसी को बहुत जल्द बेहतर चौकीदार देगी. हाल ही में जौनपुर जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे राज बब्बर ने कांग्रेस के अभी तक वाराणसी में प्रत्याशी न उतारने के सवाल पर कहा कि चिंता मत कीजिए कोई अच्छा और बेहतर चौकीदार लेकर आएंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सस्पेंस बनाए रखने को कहा है तो उसे बने रहने दीजिए. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी निशाने पर लिया. योगी आदित्यनाथ के संभल में दिए गए बयान के जवाब में राजबब्बर ने कहा कि योगी बाबा सिर्फ चोला पहने नजर आते हैं. उनको इस चोले की गरिमा का नहीं पता है.
भाजपा पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मालेगांव आतंकी हमले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के द्वारा शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए विवादित बयान पर कहा कि एक शहीद का अपमान करना यह अपने आप में राष्ट्रद्रोह है. वह पार्टी जो खुद को राष्ट्रभक्त कहती है, उसके प्रत्याशी ने ऐसा बयान दिया है. इस पर मोदी जी को जवाब देना चाहिए कि यह किस तरह की राष्ट्रभक्ति है कि एक सिपाही देश के लिए शहीद हो जाता है और उसके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा जैसे लोगों को टिकट देकर भाजपा ने अपनी मानसिकता उजागर की है कि ये लोग कितने देशभक्त हैं.
हाल ही में कांग्रेस पार्टी से दूरी बनाने वाली प्रियंका चतुर्वेदी पर बात करते हुए राज बब्बर ने कहा कि यह दुख है की बात है कि इस तरह का फैसला लेने पर प्रियंका को मजबूर होना पड़ा. दरअसल, प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस का साथ छोड़ अब शिवसेना का दामन थाम लिया है जिस पर राजबब्बर ने कहा कि जब व्यक्ति दुखी होता है तो ऐसा फैसला लेता है. उनका दुःख अधिक था, इसलिए प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया. इसके अलावा प्रियंका चतुर्वेदी मुंबई से चुनाव लड़ना चाहती थीं, जो नहीं हो पाया.