लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है. नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार रहीं प्रेमा अवस्थी बुधवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने प्रेमा अवस्थी को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने कहा कि प्रेमा अवस्थी कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार थीं. वह कांग्रेस की बड़ी नेताओं में शामिल रहीं हैं. आगे उन्होंने कहा कि प्रेमा अवस्थी बीजेपी में शामिल हो रहीं हैं, जिसका फायदा बीजेपी को चुनाव में होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनाथ सिंह दोबारा से लखनऊ में सांसद चुने जाएंगे.