शाहजहांपुर : जिले में बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा है. शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा के रामलीला ग्राउंड में गृहमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं इस रैली को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
राजनाथ सिंह जनसभ को करेंगे संबोधित
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
- शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा स्थित रामलीला ग्राउंड में अब से कुछ देर बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचने वाले हैं.
- यहां भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर के समर्थन में जनता से वोट मांगेंगे.
- कार्यक्रम स्थल पर गृहमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए भारी भीड़ मौजूद है.
मंच पर नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं. गृहमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आने का इंतजार किया जा रहा है.