ETV Bharat / elections

बाराबंकी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर - पांचवें चरण में मतदान

बाराबंकी में पांचवें चरण में मतदान होना है. भाजपा यहां कमल खिलाने की तैयारी कर रही है, तो कांग्रेस भी वापसी करने में लगी है. वहीं सपा भी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए परेशान है. भाजपा ने यहां से उपेंद्र रावत, कांग्रेस ने तनुज पुनिया और गठबंधन ने रामसागर रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है.

बाराबंकी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
author img

By

Published : May 4, 2019, 10:01 PM IST

बाराबंकी : जिले में पांचवें चरण में मतदान होना है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. भाजपा जहां फिर से कमल खिलाने की तैयारी में है, तो कांग्रेस भी अपनी वापसी को लेकर जद्दोजहद कर रही है. वहीं पिछले काफी अरसे से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर परेशान सपा भी दिन-रात एक किए हुए है.

बाराबंकी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला.
  • राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में चुनावी संग्राम चरम पर है.
  • यहां 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और सपा प्रत्याशी के बीच सिमट कर रह गया है.
  • पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा की प्रियंका रावत ने कांग्रेस के पीएल पुनिया को शिकस्त दी थी.
  • वर्ष 1998 में मिली कामयाबी के काफी अरसे बाद 2014 में मिली इस सफलता ने भाजपा में जोश ला दिया.
  • इस बार भाजपा ने यहां से उपेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है.
  • वहीं कांग्रेस ने पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • गठबंधन ने रामसागर रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • बाराबंकी कभी सोशलिस्टों का गढ़ कहा जाता था.
  • कांग्रेस तीन बार जिले में अपना परचम लहरा चुकी है.
  • वहीं भाजपा भी यहां से साल 1998 और 2014 में भगवा ध्वज फहरा चुकी है.
  • सबसे ज्यादा बार सपा और जनता पार्टी का यहां कब्जा था. एक बार बसपा भी यहां से अपनी जीत दर्ज कर चुकी है.
  • 5 विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बनी बाराबंकी लोकसभा सीट में इस बार 18,04,983 मतदाता हैं. इसमें 9,64,186 पुरुष और 8,40,797 महिला मतदाता हैं. इनके अलावा 62 थर्ड जेंडर वोटर हैं. यहां कुल 1,667 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 2,636 मतदेय स्थल हैं.
  • यहां 22 फीसदी मुस्लिम वर्ग के वोटर्स हैं. 23 फीसदी दलित हैं. 32 फीसदी हिंदू ओबीसी हैं. 21 फीसदी सामान्य वर्ग के वोटर्स हैं.

बाराबंकी : जिले में पांचवें चरण में मतदान होना है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. भाजपा जहां फिर से कमल खिलाने की तैयारी में है, तो कांग्रेस भी अपनी वापसी को लेकर जद्दोजहद कर रही है. वहीं पिछले काफी अरसे से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर परेशान सपा भी दिन-रात एक किए हुए है.

बाराबंकी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला.
  • राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में चुनावी संग्राम चरम पर है.
  • यहां 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और सपा प्रत्याशी के बीच सिमट कर रह गया है.
  • पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा की प्रियंका रावत ने कांग्रेस के पीएल पुनिया को शिकस्त दी थी.
  • वर्ष 1998 में मिली कामयाबी के काफी अरसे बाद 2014 में मिली इस सफलता ने भाजपा में जोश ला दिया.
  • इस बार भाजपा ने यहां से उपेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है.
  • वहीं कांग्रेस ने पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • गठबंधन ने रामसागर रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • बाराबंकी कभी सोशलिस्टों का गढ़ कहा जाता था.
  • कांग्रेस तीन बार जिले में अपना परचम लहरा चुकी है.
  • वहीं भाजपा भी यहां से साल 1998 और 2014 में भगवा ध्वज फहरा चुकी है.
  • सबसे ज्यादा बार सपा और जनता पार्टी का यहां कब्जा था. एक बार बसपा भी यहां से अपनी जीत दर्ज कर चुकी है.
  • 5 विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बनी बाराबंकी लोकसभा सीट में इस बार 18,04,983 मतदाता हैं. इसमें 9,64,186 पुरुष और 8,40,797 महिला मतदाता हैं. इनके अलावा 62 थर्ड जेंडर वोटर हैं. यहां कुल 1,667 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 2,636 मतदेय स्थल हैं.
  • यहां 22 फीसदी मुस्लिम वर्ग के वोटर्स हैं. 23 फीसदी दलित हैं. 32 फीसदी हिंदू ओबीसी हैं. 21 फीसदी सामान्य वर्ग के वोटर्स हैं.
Intro:बाराबंकी ,04 मई । बाराबंकी सुरक्षित सीट के लिए पांचवे चरण में होने वाला चुनावी समर अपने चरम पर है । हर प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहा है । भाजपा जहां फिर से कमल खिलाने की तैयारी में है तो कांग्रेस भी अपनी वापसी को लेकर जद्दोजहद कर रही है । वहीं पिछले काफी अरसे से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर परेशान सपा भी दिन-रात एक किये हुए है ।


Body:वीओ - राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में चुनावी संग्राम चरम पर है । यूँ तो यहाँ 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा , कांग्रेस और सपा प्रत्याशियों के बीच ही सिमट कर रह गया है । पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा की प्रियंका रावत ने कांग्रेस के पीएलपूनिया को शिकस्त दी थी । वर्ष 98 में मिली कामयाबी के काफी अरसे बाद 2014 में मिली इस सफलता ने भाजपा में जोश ला दिया । इस बार भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदल कर उपेंद्र रावत को बना दिया । उपेंद्र रावत को शुरुआत में कुछ विरोध झेलना पड़ा लेकिंन पीएम मोदी की जनसभा से स्थितियां बदल गईं और अब उपेंद्र अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं । वर्ष 2009 में विजय हासिल कर चुकी कांग्रेस ने एक बार फिर वापसी को लेकर पीएलपूनिया के पुत्र तनुज पूनिया को अपना प्रत्याशी बनाया है । उच्च शिक्षित तनुज भी स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता को लुभाने में लगे हैं । गठबंद्धन ने रामसागर रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है । इन्हें पुराने राजनीतिक होने का लाभ मिल रहा है । ये भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं । बाराबंकी सीट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पूनिया की प्रतिष्ठा दांव पर है तो सपा के कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा और अरविंद सिंह गोप की इज्जत दांव पर लगी है । भाजपा संगठन की प्रतिष्ठा इस नाते दांव पर लगी है कि पार्टी ने पुराने प्रत्याशी को बदल कर निये प्रत्याशी पर दांव लगाया गया है ।
बाराबंकी कभी सोशलिस्टों का गढ़ कहा जाता था । यहां से राम सेवक यादव ने 3 बार जिले का प्रतिनिधित्व किया था । कांग्रेस भी तीन बार जिले में अपना परचम लहरा चुकी है। भाजपा भी यहां से साल 1998 और 2014 में भगवा ध्वज फहरा चुकी है । सबसे ज्यादा बार सपा और जनता पार्टी का यहाँ कब्जा था । एक बार बसपा भी यहाँ अपनी जीत दर्ज करा चुकी है ।
बाराबंकी लोकसभा सुरक्षित सीट है । कुर्सी, रामनगर,बाराबंकी,जैदपुर और हैदरगढ़ इन 5 विधानसभाओं से मिलकर बनी लोकसभा सीट में इस बार 18 लाख 4 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । जिसमे 9 लाख 64 हजार 186 पुरुष और 8 लाख 40 हजार 797 महिला मतदाता हैं । इनके अलावा 62 थर्ड जेंडर वोटर हैं । इसके लिए कुल 1667 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं । जिन में 2636 मतदेय स्थल हैं ।
जातिगत आंकड़ों पर गौर करें तो यहां 22 फीसदी मुस्लिम वर्ग के वोटर्स हैं, 23 फीसदी दलित हैं,32 फीसदी हिंदू ओबीसी हैं, 21 फीसदी सामान्य वर्ग के हैं । चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है हर प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहा है ।
बाईट- उपेंद्र रावत , भाजपा प्रत्याशी
बाईट- तनुज पूनिया , कांग्रेस प्रत्याशी
बाईट- राम सागर रावत , सपा प्रत्याशी
पीटीसी - अलीम शेख



Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.