शाहजहांपुर : प्रत्याशी अरुण कुमार सागर के नामांकन में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार सपा-बसपा और कांग्रेस का सूफड़ा साफ हो जाएगा. सभी विपक्षी पार्टियां जीरो पर सिमट जाएंगी.
बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह और कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना मौजूद रहे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चुनाव के बाद गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. वहीं राहुल गांधी के दो जगह से चुनाव लड़ने पर बोलते हुए कहा कि अमेठी से वह चुनाव हार रहे हैं. इसी डर से उन्होंने दक्षिण भारत से पर्चा दाखिल किया है.