ETV Bharat / elections

जौनपुर: महिला पीठासीन अधिकारियों के लिए की गईं विशेष व्यवस्थाएं - लोकसभा चुनाव 2019

जौनपुर मतदान ड्यूटी में लगाई गई महिला पीठासीन अधिकारियों को चुनाव आयोग ने विशेष सहूलियत दी है. महिलाओं को रात में रुकने और घर आने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष व्यवस्था की है.

etv bharat
author img

By

Published : May 11, 2019, 3:15 PM IST

जौनपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 12 मई को संपन्न होना है. जनपद के मछलीशहर और जौनपुर की दोनों लोकसभा सीट के लिए ईवीएम मशीनें रवाना की जा रही हैं. निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पन्द्रह हजार पीठासीन अधिकारी लगाए गए हैं, जिसमें शामिल महिला पीठासीन अधिकारियों को विशेष छूट दी गई है.

जानकारी देतीं महिला पीठासीन अधिकारी.
  • जौनपुर की दो लोकसभा सीटों के लिए रविवार को मतदान होना है.
  • बीआरपी इंटर कॉलेज से पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम किट देकर रवाना किया जा रहा है.
  • महिला पीठासीन अधिकारी को बूथ केंद्रों पर ईवीएम पहुंचाने के बाद रात में घर जा सकती हैं, जबकि पुरुष पीठासीन को रात में बूथ केंद्र पर ही रहना है.
  • महिला पीठासीन अधिकारी का बूथ केंद्र से 8 से 10 किलोमीटर दूर ही भेजा गया है.
  • यह सुविधा इसलिए दी गई है जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की चुनाव के समय पहुंचने में देरी न हो.

महिला पीठासीन अधिकारी सरोज ने बताया कि:
हम लोगों को 8 से 10 किलोमीटर दूर भेजा गया है. हमें रात में भी रुकने की सहूलियत दी गई. यह भी है कि हम अगर चाहें तो जा सकते हैं. सुबह 5:45 बजे तक बूथ स्थल पर पहुंचना होगा. हमें किट मिल गया है. अपने बूथ केंद्रों की तरफ जा रहे हैं.

जौनपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 12 मई को संपन्न होना है. जनपद के मछलीशहर और जौनपुर की दोनों लोकसभा सीट के लिए ईवीएम मशीनें रवाना की जा रही हैं. निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पन्द्रह हजार पीठासीन अधिकारी लगाए गए हैं, जिसमें शामिल महिला पीठासीन अधिकारियों को विशेष छूट दी गई है.

जानकारी देतीं महिला पीठासीन अधिकारी.
  • जौनपुर की दो लोकसभा सीटों के लिए रविवार को मतदान होना है.
  • बीआरपी इंटर कॉलेज से पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम किट देकर रवाना किया जा रहा है.
  • महिला पीठासीन अधिकारी को बूथ केंद्रों पर ईवीएम पहुंचाने के बाद रात में घर जा सकती हैं, जबकि पुरुष पीठासीन को रात में बूथ केंद्र पर ही रहना है.
  • महिला पीठासीन अधिकारी का बूथ केंद्र से 8 से 10 किलोमीटर दूर ही भेजा गया है.
  • यह सुविधा इसलिए दी गई है जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की चुनाव के समय पहुंचने में देरी न हो.

महिला पीठासीन अधिकारी सरोज ने बताया कि:
हम लोगों को 8 से 10 किलोमीटर दूर भेजा गया है. हमें रात में भी रुकने की सहूलियत दी गई. यह भी है कि हम अगर चाहें तो जा सकते हैं. सुबह 5:45 बजे तक बूथ स्थल पर पहुंचना होगा. हमें किट मिल गया है. अपने बूथ केंद्रों की तरफ जा रहे हैं.

Intro:जौनपुर ( 11 मई) लोकसभा चुनाव के छठे चरण का का मतदान 12 मई को किया जाना है. जिसके तहत जनपद की मछलीशहर एवं जौनपुर की दोनों लोकसभा सीट के लिए मतदान कराने के लिए जनपद में तीन जगह से ईवीएम मशीन रवाना किए जा रहा है. निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पन्द्रह हजार पीठासीन अधिकारी शामिल है. जिसमें शामिल महिला पीठासीन
अधिकारियों को विशेष छूट दिया गया है. महिला पीठासीन अधिकारी को बूथ केंद्रों पर ईवीएम पहुंचाने के बाद रात में घर जा सकती है जबकि पुरुष पीठासीन को रात में बूथ केंद्र पर ही रहना है . महिला पीठासीन अधिकारी का बूथ केंद्र से 8 से 10 किलोमीटर दूर ही भेजा गया है जिसे उन्हें किसी प्रकार की चुनाव के समय पहुंचने में देरी ना हो.


Body:वीओ- जनपद जौनपुर की दो लोकसभा सीटों का मतदान कल किया जाना है. जिसके लिए बीआरपी इंटर कॉलेज से पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम किट देकर रवाना किया जा रहा है. महिला पीठासीन अधिकारी सरोज ने बताया कि हम लोगों को 8 से 10 किलोमीटर भेजा गया है. हम लोगों को रात में भी रुकने की सहूलियत दी गई है कि हम अपनी मर्जी से रुके या ना रुके. राय ने कहा कि महिलाओं को सुविधा दी गई है कि वह नजदीक में ही उनका बूथ केंद्र बनाया गया है और उन पर निर्भर किया गया है वो रुकना चाहे तो रुके या सुबह 5:45 बजे तक उन्हें बूथ स्थल पर पहुंचना है. हम लोगों को किट मिल गया है हम लोग अपने बूथ केंद्रों की तरफ जा रहे हैं.


Conclusion:बाईट -- आरती सरोज ( महिला पीठासीन अधिकारी)

बाईट -- बबिता सिंह ( महिला पीठासीन अधिकारी)

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.