बलिया: सलेमपुर सीट के लिए सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी और बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने गुरुवार को नामांकन किया. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी भी मौजूद रहे. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सलेमपुर में बुनियादी सुविधाओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी.
- बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और गठबंधन प्रत्याशी आरएस कुशवाहा अपने काफिले के साथ कुंवर सिंह चौराहा पहुंचे, जहां सपा जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
- इसके बाद नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और बसपा के कद्दावर नेता अंबिका चौधरी के साथ नामांकन करने के लिए उन्होंने प्रस्थान किया.
- कलेक्ट्रेट परिसर में चार प्रस्तावों के साथ आरएस कुशवाहा ने नामांकन किया. सपा के बांसडीह से विधायक और नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी गठबंधन के प्रत्याशी के प्रस्तावक बने.
सलेमपुर क्षेत्र में विकास अभी कोसों दूर है. ऐसे में बुनियादी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी. संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा प्राथमिकता में रहेगी.
-आरएस कुशवाहा, सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी