रायबरेली : यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं के बीच अपने चुनावी प्रचार को धार देने के लिए रायबरेली आ रही हैं. सोनिया गांधी अपने इस इस दौरे पर पार्टी के पुराने वफादारों के साथ विपक्षियों की बिछाई गई राजनीतिक बिसात पर भी चर्चा करेंगी.
- सोनिया के साथ इस दौरे के शुरुआत में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद
- दौरे के पहले दिन जहां प्रियंका रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में मां सोनिया का प्रचार करेंगी.
- वहीं दूसरे दिन अमेठी संसदीय क्षेत्र में अपने भाई राहुल गांधी के प्रचार का जिम्मा संभाल लेंगी.
अपने दो दिवसीय दौरे पर सोनिया गांधी जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलकर चुनावी रणनीति को अंजाम देने का काम करेंगे. वहीं दूसरे दिन विभिन्न प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात करने का भी उनका कार्यक्रम है. बता दें रायबरेली में पांचवें चरण में 6 मई को में मतदान होना है