ETV Bharat / elections

अमेठी के लोगों को राहुल गांधी ने अठन्नी तक नहीं दी : स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अमेठी के तिलोई विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि की खूबियां बखान करते हुए कहा कि 6 हजार सालाना के हिसाब से मोदी 10 सालों में किसानों को 60 हजार रुपये देंगे. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को अमेठी का लापता सांसद करार दिया.

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 5:07 AM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

रायबरेली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अमेठी के तिलोई विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. मोहनगंज के पास आयोजित सभा में स्मृति ईरानी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने किसान सम्मान निधि की खूबियां बखान करते हुए कहा कि 6 हजार सालाना के हिसाब से मोदी 10 सालों में किसानों को 60 हजार रुपये देंगे. साथ ही कहा कि सांसद राहुल गांधी ने अमेठी के लोगों को अठन्नी तक नहीं दी है.

चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं स्मृति ईरानी

सभा में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण में अभूतपूर्व कार्य किए जाने का दावा किया. पीएम मोदी को गरीबों और महिलाओं का सच्चा हितेषी बताते हुए स्मृति ईरानी ने दावा किया कि मोदी के सोच का ही नतीजा था कि शौचालयों को इज्जत घर का नाम दिया गया. वहीं स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी का लापता सांसद करार दिया.

रायबरेली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अमेठी के तिलोई विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. मोहनगंज के पास आयोजित सभा में स्मृति ईरानी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने किसान सम्मान निधि की खूबियां बखान करते हुए कहा कि 6 हजार सालाना के हिसाब से मोदी 10 सालों में किसानों को 60 हजार रुपये देंगे. साथ ही कहा कि सांसद राहुल गांधी ने अमेठी के लोगों को अठन्नी तक नहीं दी है.

चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं स्मृति ईरानी

सभा में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण में अभूतपूर्व कार्य किए जाने का दावा किया. पीएम मोदी को गरीबों और महिलाओं का सच्चा हितेषी बताते हुए स्मृति ईरानी ने दावा किया कि मोदी के सोच का ही नतीजा था कि शौचालयों को इज्जत घर का नाम दिया गया. वहीं स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी का लापता सांसद करार दिया.

अमेठी में स्मृति,6 हज़ार के हिसाब से 10 सालों में मोदी से मिलेंगें  60 हज़ार, क्या कभी राहुल से अठन्नी भी मिल पाई?

25 अप्रैल 2019 - रायबरेली


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी के तिलोई विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।मोहनगंज के पास आयोजित सभा में भाजपा की फायर ब्रांड नेता ने मोदी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कई फ्लैगशिप योजनाओं के नाम लिए।किसान सम्मान निधि की खूबियां बखान करते स्मृति ने कहां कि 6 हज़ार सालाना के हिसाब से मोदी 10 सालों में किसानों को देंगें 60 हज़ार वही आज तक कभी कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी के सांसद राहुल गांधी से भी अमेठी के लोगों को अठन्नी तक भी कभी मिल पाई है।


स्मृति की सभा में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ के बीच केंद्रीय मंत्री के सरकार की स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण में अभूतपूर्व कार्य किए जाने का दावा किया।पीएम मोदी को गरीबों व महिलाओं का सच्चा हितेषी बताते हुए स्मृति ने दावा किया कि मोदी के सोच का ही नतीजा था कि शौचालयों को इज्जत घर का नाम दिया गया।वही राहुल गांधी को अमेठी का लापता सांसद करार देते हुए स्मृति ईरानी ने अमेठी के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा अटकाने का काम किया।


बताते चले कि राहुल गांधी वर्ष 2004 से अमेठी से लगातार सांसद चुने जा रहे है पर वर्ष 2014 से स्मृति ईरानी द्वारा भाजपा के उम्मीदवार के रुप में एंट्री के बाद से स्मृति ईरानी बेहद सक्रीय रही है और  पिछले चुनाव 1 लाख से ज्यादा वोटों से हारने वाली स्मृति ईरानी भले ही जीत न हासिल कर पाई हो पर अपनी विशिष्ट शैली से अमेठी में विशेष पहचान बनाने में कामयाब रही है।


विज़ुअल : संबंधित विज़ुअल व स्मृति ईरानी - भाजपा प्रत्याशी - अमेठी


प्रणव कुमार - 7000024034



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.