फिरोजाबाद: लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव वर्तमान में सांसद हैं. इस बार भी समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी भी है. वहीं दूसरी तरफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव आमने-सामने हैं. जिसकी वजह से सैफई परिवार के दो दिग्गज चाचा -भतीजे की टककर आमने सामने की हो रही है .दोनों ही लोग एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं. वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को बेमेल बताया है. उन्होंने कहा है यह जो गठबंधन है जिसमें चाहे अखिलेश हो या मायावती दोनों का ही कोई भरोसा नहीं है.
वहीं जब हमने खास बातचीत करते हुए पूछा की लोकसभा क्षेत्र फिरोजाबाद के गांव बढ़रई में विकास कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने विकास नहीं तो वोट नहीं के बैनर लगाए हैं और उन्होंने अक्षय यादव , राम गोपाल यादव और अखिलेश यादव के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं. जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह सब जानते हैं कि पिछली सपा सरकार में इन लोगों ने ग्रामीण इलाकों में काम नहीं कराया है. इसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है. यही कारण है इन लोगों के खिलाफ लोग नारेबाजी कर रहे हैं और चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे हैं.