कुशीनगर: मुख्यालय पडरौना में सुबह छह बजे से मतदाताओं में वोट करने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं तुलसी विद्यालय पर बने बूथों पर मॉक पोल के साथ कर्मचारियों ने मतदान प्रकिया शुरू की. कुछ जगहों पर बूथ एजेंट पहुंचे तो कुछ जगहों पर बिना बूथ एजेंटों की मौजूदगी के ही मॉक पोल किया गया.
- पडरौना के तुलसी विद्यालय बूथ पर मॉक पोल के साथ मतदाता प्रकिया शुरू हुई.
- मतदाता सुबह से ही मतदान करने के लिए लाइन में खड़े दिखे.
- तीन बूथ पर बिना बूथ एजेंट के ही मॉक पोल किया गया.
- सुबह से ही वोटरों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला.