लखनऊ:भारतीय सेना और शहीदों के साथ राजनीति के जाने को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सपा-बसपा और रालोद की वीर सम्मान यात्रा को हरी झंडी दिखाई है. वीर सम्मान यात्रा मैनपुरी इटावा कन्नौज ने घूम-घूम कर शहीद परिवारों और उनके साथ होने वाली राजनीति के बारे में लोगों को जागरूक करेगी. चुनावी माहौल में निकाली जा रही इस सम्मान यात्रा के बारे में ईटीवी भारत में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव और यात्रा में शामिल पूर्व सैनिकों से बातचीत की. उन्होंने खुलकर कहा सेना और शहीदों के नाम पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.
इस तरह के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए यह वीर सम्मान यात्रा निकाली जा रही है जो मैनपुरी इटावा औरैया होते हुए कन्नौज पहुंचेगी. वहां इसका 20 अप्रैल को समापन होगा. यात्रा में वरिष्ठ सेवानिवृत्त सैनिककर्मी मौजूद रहेंगे जो लोगों को सेना और शहीदों के सम्मान से जुड़ी जानकारियां देंगे.