रामपुर: जिले से गठबन्धन सपा प्रत्याशी आजम खान की पत्नी तंजीम फात्मा ने मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने समाजवादियों का बहुत उत्पीड़न किया है.
तंजीम फात्मा ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
- राज्यसभा सांसद हैं तंजीम फात्मा.
- बहू के साथ पहुंचीं मतदान करने.
- जिला प्रशासन पर समाजवादियों का उत्पीड़न का लगाया आरोप.
- कहा- दुकानदार और बिजनेस वालों पर शौकिया डंडे बरसाते हैं पुलिसकर्मी.
- वोट डलवाना जिला प्रशासन का काम.
जिला प्रशासन और पुलिसकर्मी समाजवादी पार्टी के लोगों का जितना उत्पीड़न कर सकते थे किया. अगर चलते-फिरते सड़क पर कोई दुकानदार या बिजनेस वाला मिल जाता था तो पुलिस वाले उसको शौकिया ही डंडे मार देते थे.
-तंजीम फात्मा, पत्नी आजम खान