जालौन : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुंदेलखंड का दौरा करते हुए झांसी के बाद जिले के उरई पहुंचीं हैं. इस दौरान मौजूद पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनका काफिला रोड शो के लिए निकला. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.
जालौन, गरौठा, भोगनीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बृजलाल खाबरी के समर्थन में प्रियंका गांधी गुरुवार को उरई पहुंचीं. राष्ट्रीय महासचिव के स्वागत के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बृजलाल खाबरी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी के अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.
पुलिस लाइन से चुनावी रथ में सवार होकर प्रियंका गांधी सबसे पहले नगर के अंबेडकर चौराहे पर पहुंचीं. उनका काफिला हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बजरिया के रास्ते से घंटाघर होते हुए वापस से अंबेडकर चौराहे पर समाप्त होगा. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा.