आजमगढ़ : जनपद में रविवार को छठवें चरण में मतदान हुआ. लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट के मतदाताओं का कहना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन लोगों ने भाजपा को मौका दिया. वहीं इस बार गठबंधन के प्रत्याशी को मौका मिलना चाहिए.
- लालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के युवा मतदाता का कहना है कि निश्चित रूप से सांसद नीलम सोनकर ने विकास का काम कराया.
- सांसद नीलम सोनकर को एक बार और मौका मिलना चाहिए, जिससे जो बचा काम है उसे वह पूरा करा सकें.
- वहीं कुछ अन्य मतदाताओं का कहना है कि भाजपा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.
- इस कारण 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार गठबंधन के प्रत्याशी को मौका मिलना चाहिए.
बता दें कि आजमगढ़ के लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से भाजपा ने यहां निर्वतमान सांसद नीलम सोनकर को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने संगीता आजाद को अपना प्रत्याशी बनाया है.