लखनऊ: योगी सरकार के बगावती मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की नाराजगी अभी भी बरकरार है. बीजेपी गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बात अभी तक नहीं बन पाई. बीजेपी राजभर को अपने ही पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ाने की बात कर रही है, जो राजभर को रास नहीं आ रहा.
- लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे के साथ हुई बातचीत बेनतीजा रही.
- अब राजभर की तरफ से यूपी की 25 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के एलान की बात कही जा रही है. इस बीच वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने का समय मांग चुके हैं.
- बताया जा रहा है कि वह अपना इस्तीफा भी सीएम को दे सकते हैं लेकिन इसके संकेत कम ही है.
- राजभर पिछले ढाई साल में एक दर्जन बार इस्तीफा देने की धमकी दे चुके हैं लेकिन इस्तीफा नहीं दिया सिर्फ बीजेपी सरकार पर दबाव बनाते हुए ही नजर आए हैं.
लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत सीट नहीं मिलने की नाराजगी बनी हुई है. बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने से सुभासपा अध्यक्ष का इंकार कर दिया है. राजभर की पार्टी पूर्वाचंल की 25 सीटों पर सोमवार प्रत्याशी घोषित कर सकती है.