सोनभद्र : एनडीए गठबंधन की तरफ से अपना दल (एस) के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने राबर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए नामांकन किया. नामांकन के दौरान यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशीष सिंह पटेल समेत भाजपा और अपना दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
लोकसभा चुनाव में किसकी कितनी दमदारी है यह दिखाने के लिए गुरुवार को प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. अपना दल (एस)-भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने राबर्ट्सगंज के हाईडिल मैदान से जुलूस निकाला.
अपना दल (एस) से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने किया नामांकन. भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने आज रोड शो के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर नामांकन किया. इस दौरान अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सोनभद्र के चारों विधायक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन के बाद अपना दल के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि हम यहां की समस्या केंद्र तक पहुंचाएंगे और प्रधानमंत्री ने जो कार्य किया है उसी पर जनता हमको वोट देगी.
अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि 2014 के चुनाव में मिर्जापुर से अनुप्रिया जी भी चुनाव लड़ी थीं और चार लाख से ज्यादा वोटों से जीती थीं. इसलिए यहां की जनता को वोट देने में कोई दिक्कत नहीं है. योगी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि पकौड़ी लाल कोल यहां से सांसद रह चुके हैं. वह काफी लोकप्रिय हैं. यहां की जनता उनको वोट देकर जरूर जिताएंगी.