ETV Bharat / elections

रोजगार और पलायन के मुद्दे पर क्या बोली मेनका गांधी, जानें

सुलतानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने जिले के युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया है. दरअसल जिले में नौकरी के लिए युवाओं का तेजी से पलायन हो रहा है.

etv bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 11:20 AM IST

सुलतानपुर : बड़े पैमाने पर जिले के युवाओं का नौकरी के लिए पलायन हो रहा है. कोई लुधियाना की कंपनी में जाता है तो कोई दिल्ली में रोजगार ढूंढ रहा है. ऐसे में युवाओं के रोजगार को लेकर बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

मेनका गांधी की ईटीवी भारत से खास बातचीत.


मेनका गांधी ने इन युवाओं को जिले में ही रोजगार देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल विकास से रोजगार दिलाया जाएगा. जिससे वे अपने घर में रहेंगे और परिजनों की देखभाल के साथ आय का साधन पा सकेंगे.


मेनका गांधी के दावे और वादे
⦁ पीलीभीत गोमती का सिर और सुलतानपुर पांव की तरफ आई हूं मैं
⦁ कौशल विकास से सामान्य लोगों को जिले में रोजगार दिए जाएंगे
⦁ जिले के युवाओं का रोका जाएगा पलायन
⦁ पांच से 10000 तक आए मिलने पर लोग नहीं जाते बाहरी राज्य और जिलों में नौकरी करने
⦁ बेरोजगारी सुलतानपुर की बड़ी समस्या
⦁ हमारे एजेंडे में है यह प्राथमिकता पर
⦁ नमामि गंगे प्रोजेक्ट में अब तक हुए काम पर जताई मेनका गांधी ने अनभिज्ञता
⦁ कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी बोली पीलीभीत से निकली गंगा गोमती सुल्तानपुर में उनका होगा जीर्णोद्धार
⦁ नमामि गंगे प्रोजेक्ट का जिले को दिलाया जाएगा लाभ.

सुलतानपुर : बड़े पैमाने पर जिले के युवाओं का नौकरी के लिए पलायन हो रहा है. कोई लुधियाना की कंपनी में जाता है तो कोई दिल्ली में रोजगार ढूंढ रहा है. ऐसे में युवाओं के रोजगार को लेकर बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

मेनका गांधी की ईटीवी भारत से खास बातचीत.


मेनका गांधी ने इन युवाओं को जिले में ही रोजगार देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल विकास से रोजगार दिलाया जाएगा. जिससे वे अपने घर में रहेंगे और परिजनों की देखभाल के साथ आय का साधन पा सकेंगे.


मेनका गांधी के दावे और वादे
⦁ पीलीभीत गोमती का सिर और सुलतानपुर पांव की तरफ आई हूं मैं
⦁ कौशल विकास से सामान्य लोगों को जिले में रोजगार दिए जाएंगे
⦁ जिले के युवाओं का रोका जाएगा पलायन
⦁ पांच से 10000 तक आए मिलने पर लोग नहीं जाते बाहरी राज्य और जिलों में नौकरी करने
⦁ बेरोजगारी सुलतानपुर की बड़ी समस्या
⦁ हमारे एजेंडे में है यह प्राथमिकता पर
⦁ नमामि गंगे प्रोजेक्ट में अब तक हुए काम पर जताई मेनका गांधी ने अनभिज्ञता
⦁ कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी बोली पीलीभीत से निकली गंगा गोमती सुल्तानपुर में उनका होगा जीर्णोद्धार
⦁ नमामि गंगे प्रोजेक्ट का जिले को दिलाया जाएगा लाभ.

Intro:मेनका गांधी की ईटीवी भारत से खास बातचीत
------------------------–---

शीर्षक : नौकरी के लिए युवाओं का रुकेगा पलायन, सुलतानपुर में देंगे रोजगार।


सुल्तानपुर से बड़े पैमाने पर जिले के युवाओं का नौकरी के लिए पलायन होता है। कोई लुधियाना की कंपनी में जाता है तो कोई दिल्ली में रोजगार ढूंढता है । मुंबई में ठेला लगाकर और चेन्नई में इंजीनियरिंग सेक्टर में अति शिक्षक और तकनीकी दक्ष युवा रोजगार ढूंढते हैं। ईटीवी भारत से खास बातचीत में मेनका गांधी ने इन युवाओं को जिले में ही रोजगार देने का वादा किया है । कहा कि किसी को कौशल विकास से रोजगार घर पर दिलाया जाएगा। जिससे वे अपने घर में रहेंगे और परिजनों की देखभाल के साथ आय का साधन पा सकेंगे।





Body:मेनका गांधी के दावे और वादे

-- पीलीभीत गोमती का सिर और सुल्तानपुर पांव की तरफ आई हूं मैं

--कौशल विकास से सामान्य लोगों को जिले में रोजगार दिए जाएंगे

--जिले के युवाओं का रोका जाएगा पलायन

--₹पांच से 10000 तक आए मिलने पर लोग नहीं जाते बाहरी राज्य और जिलों में नौकरी करने

--बेरोजगारी सुल्तानपुर की बड़ी समस्या

--हमारे एजेंडे में है यह प्राथमिकता पर

--नमामि गंगे प्रोजेक्ट में अब तक हुए काम पर जताई मेनका गांधी ने अनभिज्ञता

--कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी बोली पीलीभीत से निकली गंगा गोमती सुल्तानपुर में उनका होगा जीर्णोद्धार

--नमामि गंगे प्रोजेक्ट का जिले को दिलाया जाएगा लाभ।


Conclusion:मेनका गांधी बोली

--कंपनियां लगती ढांचा, प्रतिनिधियों की नहीं होती कोई भूमिका।

-- माली चौकीदार की सामान्य लोगों को कंपनियां देती नौकरी।

-- कौशल विकास से मिलेगा अपना रोजगार

--बैंक और तकनीकी को जोड़ कर दिया जाएगा रोजगार का अवसर।

-- हर नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए होंगे प्रयास।

आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.