चन्दौली : डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को बीजेपी ने दूसरी बार चन्दौली संसदीय सीट से उतारा है. जिसके लिए वह 24 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान उनके साथ सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे.
- डॉ महेंद्रनाथ पांडेय 24 अप्रैल को अपना नामंकन दाखिल करने जा रहे है. उनका सामना सीधे तौर पर महागठबंधन प्रत्याशी से माना जा रहा है.
- हालांकि यूपी बीजेपी बीजेपी अध्यक्ष की इस सीट पर अब तक सपा के खाते की सीट पर प्रत्यासी घोषित नहीं किया जा सका है. जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा है. जो पिछली बार सपा के टिकट पर गाजीपुर सीट से मैदान में थी. लेकिन इस बार बदले समीकरण के साथ कांग्रेस के टिकट पर चन्दौली से चुनाव मैदान में है.
- नामांकन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है पिछले चुनाव में महेंद्र पांडेय को 4 लाख 14 हजार वोट मिले थे. बहरहाल पिछले चुनाव में महेंद्र पांडेय को बड़ी जीत मिली थी और इस बार भी चुनावी तैयारियों में महेंद्र पांडेय आगे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बदले राजनीतिक समीकरण के बाद इस बार चुनाव में जीत दर्ज करना एक बड़ी चुनौती होगी.