ETV Bharat / elections

सीएम योगी 74 प्लस की चिंता छोड़ गोरखपुर सीट जीतकर दिखाएं : धर्मेन्द्र यादव - सीएम योगी को सपा से चुनौती

जिले में 19 मई को मतदान होना है. इसी के तहत सपा नेता धर्मेन्द्र यादव चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि योगी 74 प्लस की चिंता छोड़ दें, पहले गोरखपुर की सीट जीतकर दिखाएं. साथ ही कहा कि पीएम मोदी गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.

सपा नेता धर्मेन्द्र यादव.
author img

By

Published : May 17, 2019, 11:11 AM IST

कुशीनगर: जिले में 19 मई को मतदान होना है. चुनाव प्रचार में महागठबंधन नेता और तीन बार से लगातार सपा की टिकट पर सांसद रहे धर्मेन्द्र यादव चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ईटीवी भारत से खास- बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी 74 प्लस की चिंता छोड़ दें, पहले गोरखपुर की सीट जीतकर दिखाएं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा नेता धर्मेन्द्र यादव.
ईटीवी भारत ने धर्मेन्द्र यादव से की खास बातचीत-
  • धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बीते छह चरणों में जनता ने महागठबंधन को समर्थन दिया है. सातवें चरण में भी महागठबंधन जीत की ओर बढ़ेगा.
  • यूपी में भाजपा का सफाया करने के साथ ही दिल्ली में भी हम लोग गरीबों, किसानों और नौजवानों के लिए काम करने वाली सरकार बनाने जा रहे हैं.
  • हम नौजवानों से पकौड़ा नहीं बिकवाएंगे, उन्हें बेहतर रोजगार उपलब्ध कराएंगे.
  • सीएम योगी के 74 प्लस सीट जितने के दावे पर उन्होंने कहा कि योगी इस 74 प्लस को 23 तक याद रखें.
  • धर्मेन्द्र यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि सीएम योगी गोरखपुर की सीट जीत कर दिखाएं, तब मैं उन्हें नेता मानूंगा.
  • आरोप-प्रत्यारोप से जुड़े सवाल पर कहा कि हमारे नेताओं ने कभी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. भाजपा और खासकर पीएम मोदी ने पद की गरिमा गिराते हुए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया.
  • धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने हमलोगों को सांप-छछूंदर कहा, मिलावटी कहा, तीन दल को वह मिलावटी कह रहे हैं. उनके एनडीए में जुड़े 46 दल को हम क्या कहेंगे?
  • गठबंधन प्रदेश में कितनी सीट जीतेगी के जवाब में सपा नेता ने कहा कि उम्मीद है कि हम कम से कम 70 सीट तो अवश्य जीतेंगे.

कुशीनगर: जिले में 19 मई को मतदान होना है. चुनाव प्रचार में महागठबंधन नेता और तीन बार से लगातार सपा की टिकट पर सांसद रहे धर्मेन्द्र यादव चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ईटीवी भारत से खास- बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी 74 प्लस की चिंता छोड़ दें, पहले गोरखपुर की सीट जीतकर दिखाएं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा नेता धर्मेन्द्र यादव.
ईटीवी भारत ने धर्मेन्द्र यादव से की खास बातचीत-
  • धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बीते छह चरणों में जनता ने महागठबंधन को समर्थन दिया है. सातवें चरण में भी महागठबंधन जीत की ओर बढ़ेगा.
  • यूपी में भाजपा का सफाया करने के साथ ही दिल्ली में भी हम लोग गरीबों, किसानों और नौजवानों के लिए काम करने वाली सरकार बनाने जा रहे हैं.
  • हम नौजवानों से पकौड़ा नहीं बिकवाएंगे, उन्हें बेहतर रोजगार उपलब्ध कराएंगे.
  • सीएम योगी के 74 प्लस सीट जितने के दावे पर उन्होंने कहा कि योगी इस 74 प्लस को 23 तक याद रखें.
  • धर्मेन्द्र यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि सीएम योगी गोरखपुर की सीट जीत कर दिखाएं, तब मैं उन्हें नेता मानूंगा.
  • आरोप-प्रत्यारोप से जुड़े सवाल पर कहा कि हमारे नेताओं ने कभी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. भाजपा और खासकर पीएम मोदी ने पद की गरिमा गिराते हुए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया.
  • धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने हमलोगों को सांप-छछूंदर कहा, मिलावटी कहा, तीन दल को वह मिलावटी कह रहे हैं. उनके एनडीए में जुड़े 46 दल को हम क्या कहेंगे?
  • गठबंधन प्रदेश में कितनी सीट जीतेगी के जवाब में सपा नेता ने कहा कि उम्मीद है कि हम कम से कम 70 सीट तो अवश्य जीतेंगे.
Intro:Intro - कुशीनगर में 19 तारीख को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार में बीते 11 तारीख से महागठबंधन के नेता और तीन बार से लगातार समाजवादी पार्टी की टिकट पर साँसद रहे धर्मेन्द्र यादव जमे हुए हैं. आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि योगी जी 74 प्लस की चिन्ता छोड़ दें, पहले अपनी गोरखपुर की सीट जीतकर दिखाएं.


Body:समाजवादी साँसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बीते छः चरणों मे जनता ने एकतरफा महागठबंधन को अपना समर्थन दिया है, आखिरी सातवें चरण में भी महागठबन्धन अच्छी जीत की ओर बढ़ेगा

उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा का सफाया करने के साथ ही दिल्ली में भी हम लोग गरीबों, किसानों और नौजवानों के लिए काम करने वाली सरकार बनाने जा रहे हैं.

साँसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि हम नौजवानों से पकौड़ा नही बिक़वायेंगे, उन्हें बेहतर रोजगार उपलब्ध करवायेंगे.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के 74 प्लस सीट जितने के दावे से जुड़े एक सवाल पर धर्मेन्द्र ने कहा कि योगी जी अपने इस 74 प्लस को 23 तक याद रखें, साथ ही धर्मेन्द्र यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि पहले वो अपना गोरखपुर की सीट जीत कर दिखा दें, तब मैं नेता मानूँगा.

आरोप प्रत्यारोप से जुड़े एक जवाब में जवाब में सपा साँसद ने कहा कि हमारे नेताओं ने कभी गलत शब्द का इस्तेमाल नही किया. भाजपा और खासकर प्रधानमंत्री ने पद की गरिमा गिराते हुए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया.

उन्होंने हमलोगों के साँप छछुंदर कहा, मिलावटी कहा, तीन दल को वो मिलावटी कह रहे हैं और उनके एनडीए में जुड़े 46 दल को हम क्या कहेंगे




Conclusion:आखिरी सवाल कि गठबन्धन अन्ततः प्रदेश में कितनी सीट जीतेगी , के जवाब मे सपा नेता ने कहा कि मैं भविष्य वक्ता तो नही हूँ लेकिन तीन बार साँसद और चौथी बार मैदान में उतरने के मिले अवसर और इस अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि हम कम से कम 70 सीट तो अवश्य जीतेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.