बांदा: 3 दिन पहले एक दिव्यांग अनुदेशक द्वारा आर्थिक तंगी और काम के बोझ के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला अब सियासत के गलियारों में जगह बना रहा है. इस मामले में शनिवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए मोदी और योगी सरकार पर सीधे तौर पर हमला कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. अपने ट्वीट में प्रियंका ने लिखा है कि "बांदा की यह घटना बहुत ही दुखद है.
प्रियंका ने बीजेपी को ट्वीट कर कोसा
- प्रियंका ने कहा भाजपा ने आज कर्मचारियों को बुरी स्थिति में ला दिया है.
- भाजपा सरकार में कर्मचारी आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
- अनुदेशकों के साथ भाजपा ने किया है धोखा.
- मेहनती कर्मचारी भीषण आर्थिक तंगहाली झेल रहे हैं.
- उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी को माफ नहीं करेगी" .
अनुदेशक ने घर के बाहर पेड़ पर लगाई थी फांसी
- बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव में घटी थी यह घटना.
- दिव्यांग अनुदेशक राजेश कुमार पटेल ने फांसी लगाकर कर की थी आत्महत्या.
आत्महत्या की ये थी वजह
- मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश को पिछले 4 महीने से नहीं मिला था वेतन
- आर्थिक तंगी से जूझ रहा था मृतक अनुदेशक राजेश
- चुनाव के काम का भी बढ़ गया था बोझ
- पिछले काफी दिनों से राजेश काफी परेशान था
राजेश ने किस वजह से आत्महत्या की इसके कारण पता नहीं चल पाया है. फिलहाल हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि राजेश निजी कारणों को लेकर काफी समय से अवसाद से ग्रस्त थे.
लाल भरत कुमार पाल, एएसपी, बांदा