ETV Bharat / elections

पीलीभीत: मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर किया NOTA का इस्तेमाल, मिला तीसरा स्थान - pilibhit loksabha seat

पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी ने 2,50,000 वोटों से जीत हासिल की. गठबंधन उम्मीदवार हेमराज वर्मा दूसरे स्थान पर रहे. वहीं नोटा तीसरे स्थान पर रहा.

मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर किया NOTA का इस्तेमाल.
author img

By

Published : May 25, 2019, 7:26 PM IST

पीलीभीत: 23 मई को चुनावी परिणाम आने के बाद पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी ने 2,50,000 वोटों से जीत हासिल की. गठबंधन उम्मीदवार हेमराज वर्मा दूसरे स्थान पर रहे. वहीं पीलीभीत लोकसभा सीट नोटा में तीसरे स्थान पर रहा. बरेली मंडल में सबसे अधिक नोटा का प्रयोग पीलीभीत में किया गया.

  • गुरुवार को मतगणना में पीलीभीत लोकसभा सीट पर नोटा को 9,850 वोट मिले.
  • मतदाताओं ने बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी और गठबंधन से सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के अलावा अन्य कोई प्रत्याशियों से के अलावा नोटा को चुना.
  • मतगणना के अंत तक तीसरे पायदान पर नोटा रहा.
  • कोई भी तीसरा प्रत्याशी नोटा की बराबरी नहीं कर सका.
  • नोटा को लेकर पीलीभीत संसदीय क्षेत्र का यह आंकड़ा बरेली मंडल में सबसे अधिक है.
  • इसमें बरेली में सबसे कम 3,779 वोट नोटा को मिले, तो वहीं बदायूं में 8,569 वोट नोटा को मिले.
  • शाहजहांपुर में 8,950 वोट नोटा को मिले. पूरे मंडल में सबसे अधिक वोट 9,850 नोटा को पीलीभीत लोकसभा सीट पर मिले.
  • आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में 11,521 वोटरों को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया था, जिसके चलते नोटा का बटन दबाया गया था.

पीलीभीत: 23 मई को चुनावी परिणाम आने के बाद पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी ने 2,50,000 वोटों से जीत हासिल की. गठबंधन उम्मीदवार हेमराज वर्मा दूसरे स्थान पर रहे. वहीं पीलीभीत लोकसभा सीट नोटा में तीसरे स्थान पर रहा. बरेली मंडल में सबसे अधिक नोटा का प्रयोग पीलीभीत में किया गया.

  • गुरुवार को मतगणना में पीलीभीत लोकसभा सीट पर नोटा को 9,850 वोट मिले.
  • मतदाताओं ने बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी और गठबंधन से सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के अलावा अन्य कोई प्रत्याशियों से के अलावा नोटा को चुना.
  • मतगणना के अंत तक तीसरे पायदान पर नोटा रहा.
  • कोई भी तीसरा प्रत्याशी नोटा की बराबरी नहीं कर सका.
  • नोटा को लेकर पीलीभीत संसदीय क्षेत्र का यह आंकड़ा बरेली मंडल में सबसे अधिक है.
  • इसमें बरेली में सबसे कम 3,779 वोट नोटा को मिले, तो वहीं बदायूं में 8,569 वोट नोटा को मिले.
  • शाहजहांपुर में 8,950 वोट नोटा को मिले. पूरे मंडल में सबसे अधिक वोट 9,850 नोटा को पीलीभीत लोकसभा सीट पर मिले.
  • आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में 11,521 वोटरों को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया था, जिसके चलते नोटा का बटन दबाया गया था.
Intro:30 मई को चुनावी परिणाम आने के बाद पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी 250000 वोटों से अधिक विजय रहे हैं वहीं दूसरी ओर हेमराज वर्मा दूसरे स्थान पर रहे अगर बात की जाए नोटा की तों पीलीभीत लोकसभा सीट पर नोटा तीसरे स्थान पर रहा जिसके चलते बरेली मंडल में सबसे अधिक नोटा पीलीभीत में दबाया गया


Body:गुरुवार को ही मतगणना में पीलीभीत लोकसभा सीट पर नोटा 9850 वोट मिले या कह सकते हैं कि पीलीभीत के 9850 मतदाताओं को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं था जिसके चलते उन्होंने नोटा का विकल्प चुना ट्विस्ट की बात यह है कि बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी और गठबंधन से सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के अलावा अन्य कोई प्रत्याशियों से नोटा शुरुआत से ही अच्छा रहा जो अंत तक तीसरे पायदान पर रहा कोई भी तीसरा प्रत्याशी नोटा की बराबरी नहीं कर सका, नोटा को लेकर पीलीभीत संसदीय क्षेत्र का यह आंकड़ा बरेली मंडल में सबसे अधिक है इसमें बरेली में सबसे कम 3779 वोट नोटा को मिले, तो बदायूं में 8569 वोट नोटा को मिले और शाहजहांपुर में 8950 वोट नोटा को मिले, जिसके चलते पीलीभीत में पूरे मंडल में सबसे अधिक वोट 9850 नोटा को पीलीभीत लोकसभा सीट पर मिले। आपको बता दें 2014 लोकसभा चुनाव में 11521 वोटरों को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया था जिसके चलते नोटा का बटन दबाया गया था


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.