पीलीभीत: 23 मई को चुनावी परिणाम आने के बाद पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी ने 2,50,000 वोटों से जीत हासिल की. गठबंधन उम्मीदवार हेमराज वर्मा दूसरे स्थान पर रहे. वहीं पीलीभीत लोकसभा सीट नोटा में तीसरे स्थान पर रहा. बरेली मंडल में सबसे अधिक नोटा का प्रयोग पीलीभीत में किया गया.
- गुरुवार को मतगणना में पीलीभीत लोकसभा सीट पर नोटा को 9,850 वोट मिले.
- मतदाताओं ने बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी और गठबंधन से सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के अलावा अन्य कोई प्रत्याशियों से के अलावा नोटा को चुना.
- मतगणना के अंत तक तीसरे पायदान पर नोटा रहा.
- कोई भी तीसरा प्रत्याशी नोटा की बराबरी नहीं कर सका.
- नोटा को लेकर पीलीभीत संसदीय क्षेत्र का यह आंकड़ा बरेली मंडल में सबसे अधिक है.
- इसमें बरेली में सबसे कम 3,779 वोट नोटा को मिले, तो वहीं बदायूं में 8,569 वोट नोटा को मिले.
- शाहजहांपुर में 8,950 वोट नोटा को मिले. पूरे मंडल में सबसे अधिक वोट 9,850 नोटा को पीलीभीत लोकसभा सीट पर मिले.
- आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में 11,521 वोटरों को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया था, जिसके चलते नोटा का बटन दबाया गया था.