ETV Bharat / elections

यमुना शुद्धिकरण पर हेमा का बड़ा बयान, अगर इस बार सरकार बनती है तो.. - up news

मथुरा में हेमा मालिनी ने संतों का आशीर्वाद लेते हुए उनसे समर्थन मांगा और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. वहीं संतों ने यमुना शुद्धिकरण का मुद्दा उठाया. इसका जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि पहले जो बातें की गईं थी वह संभव नहीं हैं. इतनी आसानी से यमुना का शुद्धीकरण नहीं हो सकता. अगर इस बार सरकार बनती है तो मैं यमुना शुद्धिकरण कराऊंगी.

हेमा मालिनी , भाजपा प्रत्याशी मथुरा लोकसभा
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 1:41 PM IST

मथुरा : एक तरफ मोदी और योगी सरकार यमुना नदी के शुद्धिकरण के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं उन्हीं की पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी मानती हैं कि बड़ी-बड़ी बातें की गई, लेकिन यह काम इतनी आसानी से होने वाला नहीं है. अबकी बार सरकार बनेगी तो यमुना शुद्धिकरण पर कार्य किया जाएगा.

यमुना शुद्धिकरण को लेकर हेमा मालिनी ने दिया बड़ा बयान.

दरअसल हेमा मालिनी वृंदावन के साधु संतों के बीच उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचीं. संतों की इस बैठक में एक बार फिर संतों द्वारा हेमा को यमुना शुद्धीकरण का वादा याद दिलाया गया. वहीं वृंदावन में बढ़ रहे बंदरों के आतंक पर भी हेमा मालिनी को स्मरण कराया.

इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि यमुना शुद्धीकरण अभी शुरू होगा. पहले जो बातें की गईं थी वह इतनी आसानी से पूरी होने वाली नहींं. कई वर्षों से लोग यमुना नदी में गंदगी कचरा डाल रहे हैं. वह इतनी आसानी से इतनी जल्दी साफ नहीं हो सकती. पहले की बातें कह दी गई थी, लेकिन वह संभव नहीं है. इतनी आसानी से यमुना को साफ नहीं किया जा सकता, उसमें काफी लंबा समय लगेगा.

etv bharat
हेमा मालिनी, भाजपा प्रत्याशी मथुरा लोकसभा.

हेमा ने कहा कि अगर मैं अबकी बार चुन कर आती हूं, हमारी सरकार आती है तो इस बार मैं यमुना शुद्धीकरण करवाऊंगी. दरअसल वृंदावन में बंसीवट क्षेत्र स्थित सुदामा कुटी में विशाल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी, धर्माचार्य, रास आचार्य एवं साधु संतों ने सहभागिता की.

मथुरा : एक तरफ मोदी और योगी सरकार यमुना नदी के शुद्धिकरण के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं उन्हीं की पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी मानती हैं कि बड़ी-बड़ी बातें की गई, लेकिन यह काम इतनी आसानी से होने वाला नहीं है. अबकी बार सरकार बनेगी तो यमुना शुद्धिकरण पर कार्य किया जाएगा.

यमुना शुद्धिकरण को लेकर हेमा मालिनी ने दिया बड़ा बयान.

दरअसल हेमा मालिनी वृंदावन के साधु संतों के बीच उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचीं. संतों की इस बैठक में एक बार फिर संतों द्वारा हेमा को यमुना शुद्धीकरण का वादा याद दिलाया गया. वहीं वृंदावन में बढ़ रहे बंदरों के आतंक पर भी हेमा मालिनी को स्मरण कराया.

इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि यमुना शुद्धीकरण अभी शुरू होगा. पहले जो बातें की गईं थी वह इतनी आसानी से पूरी होने वाली नहींं. कई वर्षों से लोग यमुना नदी में गंदगी कचरा डाल रहे हैं. वह इतनी आसानी से इतनी जल्दी साफ नहीं हो सकती. पहले की बातें कह दी गई थी, लेकिन वह संभव नहीं है. इतनी आसानी से यमुना को साफ नहीं किया जा सकता, उसमें काफी लंबा समय लगेगा.

etv bharat
हेमा मालिनी, भाजपा प्रत्याशी मथुरा लोकसभा.

हेमा ने कहा कि अगर मैं अबकी बार चुन कर आती हूं, हमारी सरकार आती है तो इस बार मैं यमुना शुद्धीकरण करवाऊंगी. दरअसल वृंदावन में बंसीवट क्षेत्र स्थित सुदामा कुटी में विशाल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी, धर्माचार्य, रास आचार्य एवं साधु संतों ने सहभागिता की.

Intro:एक तरफ मोदी योगी सरकार यमुना नदी के शुद्धिकरण के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है ।वहीं उन्हीं की पार्टी के प्रत्याशी हेमा मालिनी मानती हैं कि बड़ी-बड़ी बातें की गई यह काम इतनी आसानी से होने वाला नहीं है। अब की बार सरकार बनेगी तब यमुना शुद्धिकरण पर कार्य किया जाएगा।


Body:दरअसल हेमा मालिनी वृंदावन के साधु संतों के बीच पहुंचे उनका आशीर्वाद लेने के लिए। संतों की इस बैठक में एक बार फिर संतो द्वारा हेमा को यमुना शुद्धीकरण का वादा याद दिलाया गया वहीं वृंदावन में बढ़ रहे बंदरों के आतंक पर भी हेमा मालिनी को स्मरण कराया। इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि यमुना शुद्धीकरण अभी शुरू होगा पहले जो बातें की गई थी वह इतनी आसानी से पूरी नहीं होने वाली ।कई वर्षों से लोग यमुना नदी में गंदगी कचरा डाल रहे हैं ,वह इतनी आसानी से इतनी जल्दी साफ नहीं हो सकता। पहले की बातें कह दी गई थी लेकिन वह संभव नहीं है ।इतनी आसानी से यमुना को साफ नहीं किया जा सकता उसमें काफी लंबा समय लगेगा।


Conclusion:अगर मैं अब की बार चुन कर आती हूं हमारी सरकार आती है तो इस बार में यमुना शुद्धीकरण करवाऊंगी। दरअसल वृंदावन में बंसीवट क्षेत्र स्थित सुदामा कुटी में विशाल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी, धर्माचार्य ,रास आचार्य एवं साधु संतों ने सहभागिता की। हेमा ने संतो का आशीर्वाद लेते हुए उनसे समर्थन मांगा व अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। वहीं संतों ने यमुना शुद्धिकरण का मुद्दा उठाया इसका जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि पहले जो बातें की गई थी वह संभव नहीं है। इतनी आसानी से यमुना का शुद्धीकरण नहीं हो सकता अगर इस बार सरकार बनती है तो मैं यमुना शुद्धिकरण कर आऊंगी।
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.