सोनभद्र : राबर्टसगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भगवती प्रसाद चौधरी के लिए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने जनसभा की. जनसभा मेंं कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की परिस्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि इसको बचाने के लिए हम सब को एकजुट होना चाहिए.
2019 का चुनाव भाजपा या कांग्रेस का चुनाव नहीं है, यह चुनाव लोकतंत्र और बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए है. इस मिट्टी में जो अन्न पैदा करता है, उन किसानों को बचाने, देश को मजबूत बनाने वाले, नौजवानों को बचाने के लिए यह 2019 का चुनाव है.
- हार्दिक पटेल ने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी बनारस से चुनाव लड़े तो पूरे देश और प्रदेश में गुजरात मॉडल का झूठा प्रचार करके प्रधानमंत्री बन गए.
- उनकी सरकार बन गई, लेकिन आज भी सोनभद्र के किसान और नौजवानों की परिस्थिति बदली नहीं है.
- पूरे देश में 12000 किसानों ने पिछले 5 सालों में आत्महत्या कर ली है.
- पूरे हिंदुस्तान में 12 करोड़ नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहे हैं.
- आप सब लोगों ने जिस नरेंद्र मोदी को वोट दिया था, शायद आप लोग भूल गए कि उस गुजरात मॉडल में 16000 गांव हैं.
- इसमें से 10000 गांव ऐसे हैं, जिसमें पीने के लिए पानी और सिंचाई की व्यवस्था नहीं है.
- हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं गुजरात से आता हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी के गुजरात से नहीं. मैं महात्मा गांधी और सरदार बल्लभ भाई पटेल के गुजरात से आया हूं.
- मैं यह कहने के लिए आया हूं कि जो गलती आप ने 2014 में की थी, जिसकी वजह से भाजपा यूपी से 72 सीट जीत गई थी और हिंदुस्तान से 272 सीट जीत गई थी.
- इसकी वजह से भाजपा और नरेंद्र मोदी ने आज हिंदुस्तान को बर्बाद करने का काम किया है.
- यह वही भाजपा है जो आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और 32 साल से भगवान राम की नहीं हुई, वह हमारी आपकी कभी नहीं हो सकती है.