सीतापुर : प्रसपा ने पूर्व दस्यु मलखान सिंह को धौरहरा सीट से मैदान में उतारा है. जिसके बाद से वह लगातार लोगों से संपर्क कर वोट की अपील कर रहे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव अगर जनता के हित के लिए लड़ा जाए तो वह धर्म युद्ध जैसा होता है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रत्याशी पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने बुधवार को महोली कस्बे में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव को धर्मयुद्ध बताया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि चंबल में डाकू नहीं बागी पैदा होते हैं. यहां धौरहरा क्षेत्र में बहुत से डाकू हैं. मैं उनकी खोज में आया हूं, अगर जनता ने आशीर्वाद दिया तो उनको खोज निकालूंगा. उन्होंने कहा कि चुनाव जनता के हित के लिए लड़ा जाए तो धर्मयुद्ध के समान है.
बता दें कि मलखान सिंह बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद प्रसपा में शामिल हो गए हैं और पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. डेढ़ दशक पहले भी मलखान सिंह ने मध्य प्रदेश के करैरा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं हासिल हुई थी.