सोनभद्र : जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला मुख्यालय से मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया. इस रथ पर दर्जनों स्कूली बच्चे और अध्यापक भी बैठे हुए हैं, जो जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेंगे.
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद
- जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया.
- मतदाता जागरुकता को लेकर नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
- इस कार्यक्रम में एक लक्ष्य 90 प्रतिशत मतदान के तहत उपस्थित नगर पालिका के लोगों को जागरूक किया गया.
- इस रथ पर दर्जनों स्कूली बच्चे और अध्यापक भी बैठे हुए हैं, जो जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेंगे.
इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता रथ पूरे जनपद में घूमेगी. जगह-जगह बच्चो द्वारा छोटे-छोटे कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे. जिसके माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि मतदान में शत-प्रतिशत दावेदारी करें.