वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो थे कुछ देर बाद शुरू होने वाला है और इसके पहले कांग्रेस ने वाराणसी से काफी दिनों से चल रहे कयासों के बाद आखिरकार अपने प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी है. प्रियंका गांधी के नाम की अफवाहों के बीच कांग्रेस ने वाराणसी से 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ताल ठोकने वाले अजय राय को फिर से टिकट दिया है.वहीं पीएम के रोड शो के लिए इस घोषणा के बाद से उत्साह बढ़ा दिख रहा है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए मदनपुरा क्षेत्र में अलग-अलग जाति समुदाय के लोगों का मंच बनाया गया है. जिसमें नाविक समाज, कनौजिया समाज समेत कई अन्य अलग-अलग समुदाय के लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाना है.
- नाविक समाज की तरफ से तो गंगा में चलने वाली नाव को ही मंच पर रखकर अपना समर्थन मोदी को दिया जा रहा है.
- वहीं अजय राय की नाम की घोषणा होने के बाद जब यहां मौजूद लोगों से ईटीवी भारत ने उनकी प्रतिक्रिया लोगों ने खुलकर कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. जो भी लड़ेगा उसकी जमानत जब्त होनी है.
- अन्य समाज के लोग खुले मंच से प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन कर रहे हैं और अजय राय के चुनावी मैदान में होने से कोई असर नहीं पड़ने की बात कर रहे हैं.
लोगों का कहना यदि प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ती तो टक्कर जरूर होती, लेकिन तब भी जीतते मोदी ही. फिलहाल कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी घोषित होने के बाद बनारस में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन और जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है और हर जाति समुदाय धर्म के लोग पीएम मोदी के आज होने वाले रोड शो में अपना बढ़-चढ़कर समर्थन दे रहे हैं.