बलिया : अलावलपुर गांव में सपा के टिकट पर प्रत्याशी सनातन पांडे के पक्ष में अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. करीब एक घंटे की देरी से पहुंचे अखिलेश यादव को देखने के लिए सपा और बसपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आया. हालांकि, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को उन्हें काबू करने में काफी मशक्कत हुई और अंत में बैरिकेडिंग तक टूट गया.
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करने बलिया पहुंचे.
- कार्यकर्ताओं में अपने नेता को देखने के लिए होड़ दिखी.
- सपा और बसपा का झंडा लिए कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और मायावती के नारे लगाए.
- अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी मंच के बाईं ओर सपा-बसपा कार्यकर्ताओं का हुजूम बैरिकेडिंग को तोड़ दिया.
- इसके बाद पुलिस वाले समर्थकों को संभालते नजर आए.
- इस बीच भीषण गर्मी की वजह से एक युवक बेहोश होकर गिर गया. वहीं पानी पिलाने के थोड़ी देर बाद वह होश में आया.