हाथरस: लोकसभा सीट के लिए सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है. कई स्थानों पर ईवीएम और वीवी पेट में खराबी की सूचना मिली. जहां प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दूसरी ईवीएम पहुंचा कर मतदान शुरू कराया. दोपहर एक बजे तक 40.50 फीसदी मतदान हो चुका है.
दोपहर एक बजे तक 40.50 फीसदी मतदान-
- हाथरस में मतदान जारी.
- शांति पूर्ण चल रहा मतदान.
- दोपहर 1 बजे तक 40.50 फीसदी हुआ मतदान.
- ईवीएम और बीवी पेट में खराबी की सूचना मिलती ही प्रशासन ने दूसरी मशीन पहुंचाकर शुरू कराया मतदान.
मतदान अच्छा चल रहा है. अभी तक मतदान का प्रतिशत भी अच्छा रहा है. मतदान के दौरान कहीं से भी झगड़े और मारपीट की शिकायत नहीं मिली है. कुछ जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे तत्परता से बदलकर मतदान शुरू कराया गया.
प्रवीण कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी, हाथरस