ETV Bharat / crime

लखनऊ, कन्नौज और सुलतानपुर में सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत और 7 घायल - कन्नौज रोड एक्सीडेंट किसान की मौत

लखनऊ में शुक्रवार सुबह टहलने निकले बुजर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी (unknown vehicle collided old man in Lucknow). बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हरदोई कन्नौज मार्ग पर खड़ी एक पिकअप को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारी दी (road accident in Kannauj). इसमें एक किसान की मौत हो गई. वहीं, 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Etv Bharat
vehicle collided old man in Lucknow
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 10:09 AM IST

लखनऊः राजधानी के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई (unknown vehicle collided old man in Lucknow). मोहनलालगंज के मऊ गांव में शुक्रवार सुबह बुजुर्ग रोड पर टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनके सर पर चोट लग गई और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक, मृतक लाल बहादुर (66) सुबह टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे सर में चोट लगने के कारण मौत हो गई. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.

वहीं, हरदोई कन्नौज मार्ग (Hardoi Kannauj Road) पर एक पिकअप को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारी दी (road accident in Kannauj), जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी. हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया.

पुलिस के अनुसार, किसान शुक्रवार भोर में हरदोई से खीरा लादकर औरैया बिक्री करने जा रहे थे. हरदोई कन्नौज मार्ग स्थित सदर कोतवाली के महादेवी चौकी क्षेत्र के बक्शीपुरवा गांव के पास ड्राइवर ने पिकअप को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में टक्कर मार दी. इससे पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी. हादसे में किसान राम ध्यान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नंदराम, संतोष, नागेश्वर, सर्वेश व दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए.

सुलतानपुर में सड़क हादसा, एक की मौत: सुलतानपुर में भी एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शुक्रवार को चार धाम से लौट रही एक सफारी लखनऊ वाराणसी हाईवे पर खड़ी डीसीएम में घुस गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. एक्सीडेंट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस के अनुसार चंदौली निवासी राजेश सिंह (60) परिवार समेत दर्शन के लिए गए हुए थे. वापस आते समय लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर दुर्घटना के शिकार हो गए. इसमें राजेश कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई, वहीं, उनकी पत्नी सविता समेत एक अन्य घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः पति ने फावड़े से पत्नी को काट डाला फिर की खुद को खत्म करने की कोशिश

लखनऊः राजधानी के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई (unknown vehicle collided old man in Lucknow). मोहनलालगंज के मऊ गांव में शुक्रवार सुबह बुजुर्ग रोड पर टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनके सर पर चोट लग गई और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक, मृतक लाल बहादुर (66) सुबह टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे सर में चोट लगने के कारण मौत हो गई. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.

वहीं, हरदोई कन्नौज मार्ग (Hardoi Kannauj Road) पर एक पिकअप को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारी दी (road accident in Kannauj), जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी. हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया.

पुलिस के अनुसार, किसान शुक्रवार भोर में हरदोई से खीरा लादकर औरैया बिक्री करने जा रहे थे. हरदोई कन्नौज मार्ग स्थित सदर कोतवाली के महादेवी चौकी क्षेत्र के बक्शीपुरवा गांव के पास ड्राइवर ने पिकअप को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में टक्कर मार दी. इससे पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी. हादसे में किसान राम ध्यान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नंदराम, संतोष, नागेश्वर, सर्वेश व दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए.

सुलतानपुर में सड़क हादसा, एक की मौत: सुलतानपुर में भी एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शुक्रवार को चार धाम से लौट रही एक सफारी लखनऊ वाराणसी हाईवे पर खड़ी डीसीएम में घुस गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. एक्सीडेंट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस के अनुसार चंदौली निवासी राजेश सिंह (60) परिवार समेत दर्शन के लिए गए हुए थे. वापस आते समय लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर दुर्घटना के शिकार हो गए. इसमें राजेश कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई, वहीं, उनकी पत्नी सविता समेत एक अन्य घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः पति ने फावड़े से पत्नी को काट डाला फिर की खुद को खत्म करने की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.