आगराः जिले की बरहन थाना पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर 11 मोबाइल और 1 लैपटॉप बरामद किया है. मामले में पुलिस ने इस मामले एक बड़ा चौकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुन कर सभी हैरान हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए एक चोर की शादी इस लिए टूट गई, क्योंकि उसने अपने शातिर इरादों को ससुराल में भी अंजाम दे डाला. चोर जब शादी के लिए लड़की देखने गया तो लड़की के परिजन का मोबाइल चुरा लिया. इस बात की जानकारी लगते ही लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ दिया.
एसपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि थाना बरहन पुलिस ने ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे. आरोपी अजय उर्फ अजगर और उसका साथी शेलेन्द्र बरहन कस्बा के निवासी हैं. दोनों दिल्ली-कानपुर मार्ग की ट्रेनों में चोरी तथा लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. चोरी के माल को बाजार में सस्ते दाम पर बेच कर देते थे. दोनों शातिरों के पास से पुलिस को 11 चोरी के मोबाइल और 1 लैपटॉप बरामद हुआ है. पुलिस गैंग में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें-अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के 41 वाहन बरामद
एसपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि अजय उर्फ अजगर का विवाह पास के ही एक गांव में तय हुआ था. लेकिन अजय अपनी आदत से बाज नहीं आया. जब लड़की देखने गया तो वहां भी अपना कारनामा दिखा दिया और एक मोबाइल चुरा लिया. जब इस बात का खुलासा हुआ तो लड़की के परिजनों ने शादी तोड़ दी. जिसका आरोपी अजय को अभी भी मलाल है.