कानपुर: जनपद में ठगी करने वाले आरोपी ओम गुप्ता को महिलाओं ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. आरोपी कई जनपदों में ठगी कर फरार चल रहा था. हनुमंत बिहार पुलिस (Hanumant Bihar Police) गिरफ्तार करने के बाद भी जेल नहीं भेजी है.
बता दें कि ओम गुप्ता कानपुर के हूला गंज का रहने वाला है. जो अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी के नाम पर घरेलू महिलाओं के साथ ठगी का काम करता है. ठग की बातों पर आकर घरेलू महिलाओं ने अपनी रोजाना की इनकम इसकी बातों में आकर इसको दे देती थी. इसके चलते घरेलू महिलाएं ठगी का शिकार होती जा रही थी. इस मामले की शिकायत डीसीपी साउथ की गई. वहीं ठगी गई महिलाओं द्वारा ओम गुप्ता को रविवार को करतार होटल से पकड़ कर हनुमंत बिहार पुलिस को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें-10 साल लिव इन में रहने के बाद प्रेमिका हुई बेवफा, दुखी प्रेमी ने खुद को मारी गोली
वहीं जानकारी के हिसाब से अभी तक ओम गुप्ता ने लगभग 40 से 45 लाख रुपए की ठगी की हुई है. ठग ओम गुप्ता ने कानपुर, उन्नाव और लखनऊ के अलावा कई जनपदों में महिलाओं को ठगा है. इस मामले में कई महिलाओं ने 1 महीने पहले डीसीपी कार्यालय में शिकायत की थी. इसके साथ ही महिलाएं चौकी के लगातार चक्कर काट रही थी लेकिन कानपुर कमिश्नर पुलिस द्वारा अब तर उसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई.
यह भी पढ़ें-शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या