आगरा: जनपद पुलिस ने कमलानगर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती कांड में फरार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश और उसके दो मददगारों गिरफ्तार किया है. बदमाशों से 960 ग्राम सोना और 2.90 लाख रुपये बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि आठ बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में डकैती डाली थी.
आईजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि, कमलानगर शाखा स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में डकैती डालने वाले फरार मास्टर माइंड हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ लाला और उसके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस की छह टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हुईं हैं. मंगलवार को लाला गिरोह के फरार अंशुल, उसका बहनोई और एक अन्य गिरफ्तार किया गया है. अंशुल वारदात में शामिल था. कई दिन तक उसने रेकी की थी. वारदात में उसे हिस्सेदारी भी मिली थी. अंशुल ने डकैती में मिली रकम और ज्वैलरी अपने बहनोई और अन्य रिश्तेदार के यहां छिपाई थी. अब लाला और अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.
एक लाख रुपए का इनामी है लाला
मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड का मास्टरमाइंड फिरोजाबाद का हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ लाला है. जो फरार है. एडीजी राजीव कृष्ण ने लाला पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. लाला की तलाश जारी है. आगरा पुलिस की टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी पुलिस टीमें खोजबीन कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें: आगरा लूट कांड: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, 9 लाख बरामद
पुलिस को चकमा दे जा सकता है जेल
बता दें कि, एक लाख रुपये का इनामी फरार हिस्ट्रीशीटर लाला बेहद शातिर है. पहले ही उसके दो भाई भी पुलिस मुठभेड में मारे जा चुके हैं. एक भाई और बहन का भी आपराधिक इतिहास है. अभी दोनों जेल में हैं. वहीं, पुलिस से बचने में लाला माहिर है. आगरा पुलिस को अब यह आशंका है कि, लाला किसी दूसरे मुकदमे में जेल जा सकता है. इसलिए आगरा पुलिस अधिकारियों ने आसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है.