ETV Bharat / crime

व्यापारी की बेटी की हत्या, 24 घंटे में तीन हत्याओं से दहला एटा - एटा अवागढ़ थाना क्षेत्र

एटा जिले में लगातार हो रहीं हत्यारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के एक नर्गिस होम के पीछे का है. यहां एक 6 वर्षीय मासूम की हत्या करने का मामला सामने आया है.

व्यापारी की बेटी की हत्या
व्यापारी की बेटी की हत्या
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 11:52 AM IST

एटा: जिले में लगातार हो रहीं हत्यारों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के रामप्यारी नर्गिस होम के पीछे का है. यहां एक 6 वर्षीय मासूम की हत्या करने का मामला सामने आया है. मासूम एक व्यापारी की बेटी है. इस घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है.

जिले में 3 फरवरी की शाम को अलीगंज थाना क्षेत्र में एक नाले में मजदूर का शव मिला था. वहीं, जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोस्तों ने ही मामूली बात को लेकर दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. शुक्रवार को अवागढ़ में मासूम की निर्मम हत्या की गई. ऐसे चुनावी माहौल में 24 घंटे में तीन बड़े मामलों को लेकर जिले की पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

व्यापारी की बेटी की हत्या

बेटी के पिता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मेरी बेटी रात में एक घंटे के लिए गायब हो गई. कई जगह उसे ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिली. तभी किसी ने बताया कि बाईपास पर एक बच्ची का शव पड़ा है. हम लोगों ने जाकर देखा तो बच्ची मृत पड़ी हुई थी. वहीं, इस मामले में अवागढ़ पहुंचे व्यापारी नेता अतुल राठी ने बताया कि मासूम की हत्या होना एक बहुत बड़ा सवाल है. एएसपी से बात हो गई है. जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा. अगर जल्द खुलासा नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग को लेकर जांच टीम ने क्राइम सीन किया री-क्रिएट

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि 4 फरवरी की देर रात बच्ची का शव मिला है. उसकी पहचान अवागढ़ के रहने वाले प्रवीण गुप्ता की बेटी के रूप में हुई है. इस मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

एटा: जिले में लगातार हो रहीं हत्यारों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के रामप्यारी नर्गिस होम के पीछे का है. यहां एक 6 वर्षीय मासूम की हत्या करने का मामला सामने आया है. मासूम एक व्यापारी की बेटी है. इस घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है.

जिले में 3 फरवरी की शाम को अलीगंज थाना क्षेत्र में एक नाले में मजदूर का शव मिला था. वहीं, जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोस्तों ने ही मामूली बात को लेकर दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. शुक्रवार को अवागढ़ में मासूम की निर्मम हत्या की गई. ऐसे चुनावी माहौल में 24 घंटे में तीन बड़े मामलों को लेकर जिले की पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

व्यापारी की बेटी की हत्या

बेटी के पिता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मेरी बेटी रात में एक घंटे के लिए गायब हो गई. कई जगह उसे ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिली. तभी किसी ने बताया कि बाईपास पर एक बच्ची का शव पड़ा है. हम लोगों ने जाकर देखा तो बच्ची मृत पड़ी हुई थी. वहीं, इस मामले में अवागढ़ पहुंचे व्यापारी नेता अतुल राठी ने बताया कि मासूम की हत्या होना एक बहुत बड़ा सवाल है. एएसपी से बात हो गई है. जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा. अगर जल्द खुलासा नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग को लेकर जांच टीम ने क्राइम सीन किया री-क्रिएट

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि 4 फरवरी की देर रात बच्ची का शव मिला है. उसकी पहचान अवागढ़ के रहने वाले प्रवीण गुप्ता की बेटी के रूप में हुई है. इस मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.