ETV Bharat / crime

दो बच्चों की हत्या करने के बाद विवाहिता ने की आत्महत्या - children murder in kannauj

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के खलगपुरवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिला. वहीं उसके दोनों बच्चों का शव जमीन पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला.

विवाहिता ने की आत्महत्या
विवाहिता ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 12:59 PM IST

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के खलगपुरवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिला. वहीं उसके दोनों बच्चों का शव जमीन पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. बताया जा है कि घटना के समय विवाहिता, उसके दोनों बच्चे और ससुर घर में मौजूद थे. चर्चा है कि विवाहिता ने दोनों बच्चों की जहर देकर पहले हत्या की. उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी. फिलहाल घटना की असल वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ठठिया थाना क्षेत्र के खलगपुरवा गांव निवासी गोविंद की 2016 में विनीता के साथ शादी हुई थी. गुरुवार को विनीता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. साथ ही उसके दो माह के पुत्र व तीन साल के पुत्र बउआ का शव जमीन पर पड़े मिले. मामले की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई.

जानकारी देते एएसपी.

मामले की सूचना मिलते ही सीओ तिर्वा दीपक दुबे समेत ठठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंची फॉरसिंक टीम ने सबूतों को एकत्र किया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में विनीता, उसके दोनों बच्चे व ससुर रामसेवक मौजूद थे. ससुर रामसेवक ने बताया कि बेटा गोविंद बहन की दवा दिलाने बुधवार को कानपुर गया था. बेटी कानपुर में भर्ती है. वह सुबह खेत पर गया था. खेत पर जाने के बाद घटना की जानकारी हो सकी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम में खुलासा: पीट-पीटकर की गई प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या, इस शर्त पर हुआ अंतिम संस्कार

ग्रामीणों में चर्चा है कि विनीता ने पहले अपने दोनों बच्चों को जहर दिया. उसके बाद कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल विवाहिता ने घटना को क्यों अंजाम दिया है इसका कोई पता नहीं चल सका है. वहीं, मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के खलगपुरवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिला. वहीं उसके दोनों बच्चों का शव जमीन पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. बताया जा है कि घटना के समय विवाहिता, उसके दोनों बच्चे और ससुर घर में मौजूद थे. चर्चा है कि विवाहिता ने दोनों बच्चों की जहर देकर पहले हत्या की. उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी. फिलहाल घटना की असल वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ठठिया थाना क्षेत्र के खलगपुरवा गांव निवासी गोविंद की 2016 में विनीता के साथ शादी हुई थी. गुरुवार को विनीता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. साथ ही उसके दो माह के पुत्र व तीन साल के पुत्र बउआ का शव जमीन पर पड़े मिले. मामले की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई.

जानकारी देते एएसपी.

मामले की सूचना मिलते ही सीओ तिर्वा दीपक दुबे समेत ठठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंची फॉरसिंक टीम ने सबूतों को एकत्र किया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में विनीता, उसके दोनों बच्चे व ससुर रामसेवक मौजूद थे. ससुर रामसेवक ने बताया कि बेटा गोविंद बहन की दवा दिलाने बुधवार को कानपुर गया था. बेटी कानपुर में भर्ती है. वह सुबह खेत पर गया था. खेत पर जाने के बाद घटना की जानकारी हो सकी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम में खुलासा: पीट-पीटकर की गई प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या, इस शर्त पर हुआ अंतिम संस्कार

ग्रामीणों में चर्चा है कि विनीता ने पहले अपने दोनों बच्चों को जहर दिया. उसके बाद कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल विवाहिता ने घटना को क्यों अंजाम दिया है इसका कोई पता नहीं चल सका है. वहीं, मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.