कानपुर देहातः जनपद के मंगलपुर थाना (Mangalpur Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत एक खेत में 16 नवंबर को एक महिला का अधजला शव पाया गया था. जिससे पूरे इलाके में सनसनी सी फैल गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने शुक्रवार को महिला के शव का खुलासा कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पति ने हत्या का जुर्म भी काबुल कर लिया है. जिसे जेल भेजा जा रहा है.
मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है. जहा गांव के बलवीर पाल पत्नी सरला देवी और मां फुला देवी के साथ भोलानगर झींझम कस्बे में मकान बनाकर रहते थे. जहां मंगलवार की शाम को पति पत्नी के बीच विवाद हो गया. जिससे नाराज पति पत्नी दोनों एक साथ घर से निकल गए. बुधवार को उसकी पत्नी सरला का अधजला हुआ शव खेत में पाया गया था.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया. जहां पता पुलिस को पता चला कि मृतिका झींझक कस्बे की रहने वाली है. पुलिस ने घटना कि जानकारी तत्काल परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने बहन की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष के उपर लगाया था. पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे में जांच कर रही थी. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने इस हत्याकांड की खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक सुनीति (SP Suniti) ने बताया कि 16 तारीख को सूचना आई थी कि ग्राम जगदीशपुर में खेतों में एक महिला का अधजला हुआ शव मिला है. जिसको जलाया गया है. महिला की शिनाख्त सरला देवी के नाम से हुई थी. मृतिका के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो दिन के अंदर ही पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति ने बताया कि शक के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें-हिंदू बेटियां ऐसा न सोचें कि हमारा वाला अब्दुल आफताब नहीं हो सकता, साक्षी महाराज बोले