वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सीएम योगी अब युवाओं के रोल मॉडल बन चुके हैं. सीएम योगी का बुलडोजर हो या फिर उनका काम करने का तरीका सभी युवाओं को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि सीएम योगी इन दिनों युवाओं के रोल मॉडल बन चुके हैं और उनके स्टाइल को फॉलो कर रहे हैं. जिसकी एक तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी दिखाई दे रही है. युवा शपथ ग्रहण समारोह के पहले योगी कुंडल को धारण कर योगी स्टाइल में सरकार की विजय को सेलिब्रेट कर रहे हैं. खास बात यह हैं कि युवाओं के इस स्टाइल ने बाजार में नए ट्रेंड को शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः कानपुर: गंगा यात्रा के समागम में सीएम योगी ने गंगा को स्वच्छ रखने की दिलाई शपथ
योगी स्टाइल में युवा कर रहे सेलिब्रेशन
गौरतलब है कि 25 मार्च को सीएम योगी का शपथ ग्रहण समारोह है. इसके पहले बाजारों में योगी कुंडल की डिमांड देखी जा रही है. युवा फैशन में योगी कुंडल को शामिल कर शपथ ग्रहण का उत्साह मना रहे हैं. युवाओं के उत्साह को देखकर बाजार भी सज गया है. वाराणसी के सिगरा इलाके में पियरसन पॉइंट पर युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. युवा कर्ण छेदन (Ear Piercing) कराने के साथ ही योगी स्टाइल के कुंडल को भी खरीद रहे हैं. इस बारे में युवाओं का कहना है कि सरकार ने अपराधियों माफियाओं पर लगाम लगाया है. यही वजह है कि योगी अब रोल मॉडल बन चुके हैं, इसलिए हम उनकी तरह कुंडल को स्टाइल कर रहे हैं. क्योंकि हमें उनका कुंडल बेहद पसंद आ रहा है और इस स्टाइल के जरिए हम उन्हें जीत की बधाई भी दे रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप