वाराणसी: केंद्र व राज्य सरकार पर्यटन में नए-नए आयाम को शामिल कर रही है. इसी क्रम में रिवर टूरिज्म को भी शामिल किया गया है. इसकी तस्वीर धर्म नगरी काशी में भी दिखाई दे रही है. सरकार ने रिवर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मां गंगा की गोद में चार क्रूज़ को उतारा है. बड़ी बात यह है कि काशी में बढ़ते पर्यटकों के ट्रैफिक के कारण यह चार क्रूज़ इन दिनों फुल होते जा रहे हैं. यही वजह है कि पर्यटन विभाग की ओर से अब गंगा में क्रूज़ चलाने के लिए प्राइवेट व्यापारियों का आह्वान किया जा रहा है.
विश्वनाथ धाम बनने के बाद काशी में पर्यटकों का हुजूम उमड़ा पड़ा है. हर दिन हजारों की संख्या में टूरिस्ट काशी आ रहे हैं. इस दौरान उनकी पसंद रिवर टूरिज़्म भी बनती जा रही है. जिसे देखते हुए पर्यटन विभाग ने जलमार्ग से बकायदा बाबा विश्वनाथ व मां विंध्यवासिनी के दरबार को भी जोड़ दिया है. जहां भक्त रिवर टूरिज्म के जरिए बोटिंग का लुत्फ उठाते हुए दर्शन पूजन भी कर रहे हैं.
खास बात यह है कि पर्यटकों के ट्रैफिक के कारण इन दिनों गंगा में चलने वाले चारों क्रूज़ फुल होते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए पर्यटन विभाग ने निजी व्यापारियों से गंगा में क्रूज उतारने के लिए कहा है. इसके लिए सरकार की ओर से बकायदा सब्सिडी की भी व्यवस्था की गई है. इस बारे में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरीके से काशी में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है, चारों क्रूज़ फुल जा रहे हैं. उसे देखते हुए काशी में और क्रूज उतारने की जरूरत नजर आ रही है. इसलिए हम पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए व्यापारियों से यह आग्रह कर रहे हैं कि वह सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाकर गंगा में क्रूज़ का संचालन करें. इससे न सिर्फ पर्यटकों को सुविधा मिलेगी बल्कि कारोबारियों के लिए भी लाभकारी होगा.
यह भी पढ़ें-वाराणसी: बरेका के एथलीट रोहित यादव ने राष्ट्रमंडल खेल के लिए किया क्वालिफाई
रिवर टूरिज्म पर्यटन को बनाएगा और आकर्षक: इस बारे में टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि रिवर टूरिज्म काशी को और आकर्षक बनाएगा. क्योंकि जो भी पर्यटक बनारस आते हैं उन्हें घाटों की सैर करना सबसे ज्यादा पसंद होता है. क्रूज की संख्या बढ़ जाने से रिवर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा और इसके साथ ही काशी के आकर्षण में भी और बढ़ोतरी होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप