वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर बुधवार को रिलीज होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग तेजी से शुरू हो चुकी है. जिसके लिए आज इस फिल्म की स्टार कास्ट वाराणसी पहुंची. यहां पर पहुंचने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे फिल्म एक्टर विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के गेटअप में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नजर आए.
यहां पर होने वाली नियमित गंगा आरती में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के गेटअप में पहुंचे और फिल्म की शूटिंग का दृश्य यहां पर फिल्माया गया. शूटिंग के दौरान विवेक ओबेरॉय ने पूरी तरह से पीएम मोदी का गेटअप ले रखा था. और सिर पर भगवा रंग की पगड़ी भी बांधी हुई थी. यहां पर विवेक ओबेरॉय ने फिल्म शूटिंग में पहले गंगा पूजन किया और उसके बाद मुख्य गंगा आरती स्थल पर पीछे खड़े होकर मां गंगा की आरती करते हुए भी नजर आए.
फिल्म के निर्माता-निर्देशक बार-बार लोगों से इस पूरे दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में शूट करने से रोकते रहे. लेकिन लोगों ने चोरी छिपे यह वीडियो बना ही डाला. फिलहाल फिल्म की शूटिंग के लिए अभी विवेक कुछ दिन और वाराणसी में रहने वाले हैं