वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्रियों की सुविधाओं के साथ आम जनता की संरक्षा व सुरक्षा के लिए वाराणसी मंडल में अंतर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस मनाया गया. मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में वाराणसी मंडल के समपार फाटकों पर संरक्षा एवं सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा विषय पर मंडलीय बैठक आयोजित की गई.
बैठक में मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय ने बताया वाराणसी मंडल में 2018-19 में सभी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को मानवयुक्त बनाया गया था. इसके परिणामस्वरूप दुर्घटना की संख्या शून्य हो गई है. वाराणसी मंडल में क्रॉसिंग पर कोई दुर्घटना नहीं हुई है. इसके अलावा हमारे सिस्टम में लेवल क्रॉसिंग को खत्म करने के लिए डिवीजन लगातार प्रयास कर रहा है. पिछले साल कुल 51 लेवल क्रॉसिंग को विभिन्न माध्यमों यानी (LHS) लो हाईट सबवे, डायरेक्ट क्लोजर और मर्जर के जरिए खत्म किया गया. 2017-18 से अब तक हमने अपने रेलवे सिस्टम से 206 लेवल क्रॉसिंग को खत्म कर दिया है.
यह भी पढ़ें-बीजेपी सर्वधर्म समभाव को मानती है और धर्मों का आदर है- पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन
इन सबके बाद भी सतर्कता बरतने के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी मंडल पर स्थित सभी समपार फाटकों पर पर्याप्त प्रकाश हेतु सोलर/विद्युत प्रकाश रखने, समपार फाटकों पर सड़क की सरफेस को सुगम रखने, गेट सिगनल को दुरुस्त रखने, दोनों दिशाओं में चेतावनी बोर्ड के स्थापन,उचित दुरी पर गति-अवरोधक बनाने, गेट मैन ड्यूटी-हट पर पर्याप्त व्यवस्था रखने, बैरियर गिरने के पूर्व एलार्म बजने, गेट खराब होने की दशा में गेट बंद करने के लिए सेफ्टी चेन लगाने एवं चेतावनी संकेत देने, विद्युतीकृत एवं दोहरीकृत रेल खण्ड पर कार्य करने के लिए गेट मैनों को पर्याप्त संरक्षा ज्ञान सुनिश्चित करने तथा गेट बंद हो जाने पर अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाया जाना तय किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप