वाराणसी: जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत तुलसी घाट पर फिर सोमवार को दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई. ये दोनों छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे और वाराणसी के दुर्गाकुंड क्षेत्र में रहते थे. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय मल्लाहों ने शवों को गंगा से बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गौरतलब है कि रविवार को भी 5 छात्र नहाने के दौरान डूबने लगे थे, जिसमें से चार को बचा लिया गया और एक की डूबने से मौत हो गई थी.
गर्मी के दिनों में अक्सर लोग वाराणसी के घाटों पर नहाने के लिए आते हैं. इसी के तहत आज भी अभिमन्यु सिन्हा (20) सिंगरौली मध्य प्रदेश का रहने वाला था. तो वहीं, भदोही के रहने वाले समीर विश्वकर्मा (20) गहरे पानी में जाने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः भदोही: तालाब में नहाने गए तीन युवक डूबे, दो की मौत
वाराणसी के प्रसिद्ध तुलसी घाट पर आए दिन गंगा में डूबने से युवकों की मौत हो जाती है. हम बता दें 24 घंटे में इसी घाट पर तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 6 महीने की बात करें तो 1 दर्जन से अधिक लोग गंगा में डूब चुके हैं. नाविक भरत साहनी ने बताया की घाट के किनारे गहराई को लेकर कोई सांकेतिक बोर्ड और गंगा के भीतर बैरिकेडिंग नहीं होना घटना का मुख्य कारण बन जाता है. तुलसी घाट के सामने गंगा में खड़ी गहराई नए लोगों को मालूम नहीं होता तैराकी न जानने के कारण वे लोग गहरे पानी में चले जाते है, जिसके कारण वे लोग लोग डूब जाते हैं.
इस मामले में भेलूपुर थाना अध्यक्ष रमाकांत दुबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गंगा से निकालकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप