वाराणसी : लोकसभा चुनाव की तैयारियां हर पार्टी ने शुरू कर दी है. एक तरफ जहां कांग्रेस के कद्दावर नेता देश के अलग-अलग शहरों में जाकर आम नागरिकों से मिलकर अपना घोषणापत्र तैयार करने की जद्दोजहद में जुटे हैं. वहीं बीजेपी भी मोदी के मन की बात कार्यक्रम के तहत लोगों से एक सजेशन बॉक्स में लिखित रूप से सुझाव मांग रही है, जिसके लिए देश भर में 7 हजार से ज्यादा बॉक्स लगाए गए हैं और लोगों के सुझाव इसमें लिए जा रहे हैं.
इस क्रम में बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची. यहां पर उन्होंने मोदी के मन की बात कार्यक्रम के तहत अस्सी घाट पर पहुंचकर नाविकों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने नाविकों से उनकी समस्याएं जानी. साथ ही नाविकों ने भी अपने मन की बात बीजेपी की तरफ से दिए गए एक फॉर्म में भरकर मोदी के मन की बात कार्यक्रम के तहत लगाए गए बॉक्स में प्रेषित किया.
- देश भर में 7 हजार से ज्यादा सजेशन बॉक्स लगाए गए हैं.
- इस सजेशन बॉक्स से बीजेपी देशभर से सुझाव ले रही है.
अस्सी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नागरिकों से कई तरह की जानकारियां लीं. इस दौरान नागरिकों ने गंगा में चल रहे क्रूज से लेकर अन्य समस्याओं से उनको अवगत कराया. जिस पर स्मृति ईरानी ने इसके समाधान का भरोसा भी दिया. इस दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं और अपने सुझावों को लिखकर बीजेपी के इस स्पेशल सजेशन बॉक्स में डाला.
लोगों ने सजेशन बॉक्स में डाली अपनी समस्याएं
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद स्मृति ईरानी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि काशी में आकर नाविकों से उनके मन की बात जानने का मौका मिला और महिलाओं ने भी अपने सुझाव बॉक्स में ही दिया. देशभर में बीजेपी लोगों से सुझाव ले रही है, ताकि एक बेहतर भारत का विकास संभव हो सके.