ETV Bharat / city

तीसरी आंख ने सड़क पर कूड़ा फेकने वालों को शुरू किया पकड़ना, कई दुकानदारों का हुआ चालान

वाराणसी में स्वच्छ काशी-सुंदर काशी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सीसीटीवी की मदद से दुकानदारों का चालान किया जा रहा है.

etv bharat
दुकानदारों का हुआ चालान
author img

By

Published : May 24, 2022, 10:37 PM IST

वाराणसी: स्वच्छ काशी सुंदर काशी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नगर निगम ने ब्रांड अंबेसडर भी बनाए हैं. समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है. अब शहर में गंदगी करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम कार्रवाई कर रहा है. सीसीटीवी की मदद से चालान किया जा रहा है.

सर्विलांस कैमरों का वीडियो

वाराणसी नगर निगम आयुक्त प्रणय सिंह ने विगत दिनों में अपने विभाग के आईटी सेल को निर्देशित किया था कि सड़क पर कूड़ा फेंकने या अतिक्रमण करने वालों को सर्विलांस कैमरों का परीक्षण कर अवगत कराया जाय. नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में आईटी सेल द्वारा सर्विलांस कैमरे का परीक्षण किया गया. परीक्षण में पाया गया कि लंका स्थित पहलवान लस्सी का दुकानदार, रविदास गेट स्थित दुकानदार तथा लहुराबीर में एक दुकानदार द्वारा रात्रि में सड़क पर कूड़ा फेंका जा रहा है.

इसकी सूचना नगर आयुक्त प्रणय सिंह को दी गयी. नगर आयुक्त ने तत्काल संबंधित जोनल अधिकारी भेलूपुर राजेश अग्रवाल एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक विनयानंद द्विवेदी ने मौके पर पहुंच कर दुकानदारों से 500-500 रूपये का जुर्माना वसूला. साथ ही भविष्य में दोबारा कूड़ा न फेंकने की चेतावनी भी दी.

यह भी पढ़ें-'ईटीवी भारत' की खबर का असर: खरीदारों से ठगी मामले में शोरूम मालिकों का पासवर्ड लॉक, नोटिस जारी

नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नगर के सभी प्रतिष्ठानों एवं दुकानदारों से अपील की गयी कि वे अपने प्रतिष्ठान का कूड़ा सड़क पर न फेंके अन्यथा पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध जुर्माना व नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा नगर निगम, वाराणसी के आईटी कमांड सेंटर को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सर्विलांस कैमरे का अवलोकन करें.

यदि कहीं किसी भी स्थान पर कोई दुकानदार या व्यवसाय करने वालों के द्वारा सड़क पर कूड़ा फेका जाता है. दुकान के सामने अवैध वाहन खड़ा कर मार्ग अवरूद्ध किया जाता है या अपने दुकान का सामान अपने दुकान के बाहर सड़क पर फैलाया गया है. प्रतिदिन इसकी जांच कर फोटो और विडियो क्लिप संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए भेजा जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: स्वच्छ काशी सुंदर काशी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नगर निगम ने ब्रांड अंबेसडर भी बनाए हैं. समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है. अब शहर में गंदगी करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम कार्रवाई कर रहा है. सीसीटीवी की मदद से चालान किया जा रहा है.

सर्विलांस कैमरों का वीडियो

वाराणसी नगर निगम आयुक्त प्रणय सिंह ने विगत दिनों में अपने विभाग के आईटी सेल को निर्देशित किया था कि सड़क पर कूड़ा फेंकने या अतिक्रमण करने वालों को सर्विलांस कैमरों का परीक्षण कर अवगत कराया जाय. नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में आईटी सेल द्वारा सर्विलांस कैमरे का परीक्षण किया गया. परीक्षण में पाया गया कि लंका स्थित पहलवान लस्सी का दुकानदार, रविदास गेट स्थित दुकानदार तथा लहुराबीर में एक दुकानदार द्वारा रात्रि में सड़क पर कूड़ा फेंका जा रहा है.

इसकी सूचना नगर आयुक्त प्रणय सिंह को दी गयी. नगर आयुक्त ने तत्काल संबंधित जोनल अधिकारी भेलूपुर राजेश अग्रवाल एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक विनयानंद द्विवेदी ने मौके पर पहुंच कर दुकानदारों से 500-500 रूपये का जुर्माना वसूला. साथ ही भविष्य में दोबारा कूड़ा न फेंकने की चेतावनी भी दी.

यह भी पढ़ें-'ईटीवी भारत' की खबर का असर: खरीदारों से ठगी मामले में शोरूम मालिकों का पासवर्ड लॉक, नोटिस जारी

नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नगर के सभी प्रतिष्ठानों एवं दुकानदारों से अपील की गयी कि वे अपने प्रतिष्ठान का कूड़ा सड़क पर न फेंके अन्यथा पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध जुर्माना व नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा नगर निगम, वाराणसी के आईटी कमांड सेंटर को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सर्विलांस कैमरे का अवलोकन करें.

यदि कहीं किसी भी स्थान पर कोई दुकानदार या व्यवसाय करने वालों के द्वारा सड़क पर कूड़ा फेका जाता है. दुकान के सामने अवैध वाहन खड़ा कर मार्ग अवरूद्ध किया जाता है या अपने दुकान का सामान अपने दुकान के बाहर सड़क पर फैलाया गया है. प्रतिदिन इसकी जांच कर फोटो और विडियो क्लिप संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए भेजा जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.